CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की हाई-लेवल बैठक, सिंचाई परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समय पर सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिल सके.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सिंचाई का विस्तार जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिंचाई सुविधाओं का विस्तार बेहद आवश्यक है, उन्होंने खेती के बढ़ते रकबे को देखते हुए मजबूत सिंचाई ढांचा विकसित करने को सरकार की प्राथमिकता बताया.
![]()
बजट की कोई कमी नहीं
सिंचाई परियोजनाओं के लिए सरकार ने विशेष बजटीय प्रावधान किया है, इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में सिंचित क्षेत्र और किसानों की उपज में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के किसानों के मध्यप्रदेश अध्ययन भ्रमण का उल्लेख किया, उन्होंने निर्देश दिए कि, सिंचाई क्षेत्र में उन्नत नवाचार वाले राज्यों का अध्ययन भ्रमण छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कराया जाए.
14 बड़ी सिंचाई परियोजनाएं
बैठक में बताया गया कि, आगामी तीन वर्षों में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 14 सिंचाई परियोजनाएं चरणबद्ध रूप से पूरी की जाएंगी, इनसे करीब 70 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी,
मुख्य परियोजनाएं:
• देउरगांव बैराज सह उद्वहन सिंचाई परियोजना (बस्तर)
• मटनार बैराज सह उद्वहन सिंचाई परियोजना
• मोहमेला–सिरपुर बैराज योजना (रायपुर)
• सिकासार–कोडार जलाशय लिंक परियोजना (गरियाबंद)
भूमिपूजन मार्च से मई के बीच प्रस्तावित है.
![]()
अटल सिंचाई योजना को मिली रफ्तार
अटल सिंचाई योजना के तहत 115 लंबित परियोजनाओं के लिए 346 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया गया है, इन परियोजनाओं से लगभग 11 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी, बैठक में महानदी जल विवाद, पोलावरम बांध डुबान क्षेत्र और समक्का बैराज से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई और आगामी तीन वर्षों में इनके समाधान के लिए ठोस प्रयास करने पर सहमति बनी, बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव मुकेश बंसल, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : CG News: सीएम साय के नए मीडिया सलाहकार बने आर. कृष्णा दास, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









