CG News: 21 जनवरी को साय कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 21 जनवरी 2026 को नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, बैठक में राज्यहित से जुड़े अहम मुद्दों और नीतिगत प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा.
विभागीय प्रस्तावों पर होंगे महत्वपूर्ण निर्णय
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत विकास, प्रशासनिक सुधार और जनकल्याण से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा, इन प्रस्तावों के आधार पर प्रदेश में कई नए योजनाओं और सुधारों को लागू करने की संभावना है.

पिछली बैठक में लिए गए बड़े फैसले
31 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई अंतिम कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे,
• ऑटो एक्सपो में वाहन खरीद पर 50% रोड टैक्स छूट
• धान उपार्जन और कस्टम मिलिंग में बैंक गारंटी पर स्टाम्प शुल्क घटाकर 0.05%
• रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू
• कोदो, कुटकी और रागी जैसी फसलों के लिए लघु वनोपज संघ को कार्यशील पूंजी प्रदान

कैबिनेट बैठक से उम्मीदें
21 जनवरी को होने वाली बैठक से प्रदेशवासियों को कई नए और अहम निर्णयों की उम्मीद है, ये फैसले छत्तीसगढ़ के विकास, जनकल्याण और प्रशासनिक सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे, इस बैठक के निर्णय राज्य के किसानों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों के लिए सीधे लाभकारी होंगे, प्रशासनिक सुधार और आर्थिक योजनाओं के साथ प्रदेश में सशक्त शासन और विकास को गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें : CG News: करमरी बना आत्मनिर्भर भारत की मिसाल, मानव श्रृंखला से दिया विकास का संदेश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










