CG News: केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले वित्त मंत्रियों की अहम बैठक, ओपी चौधरी भी शामिल
CG News: नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित रहे.

राज्यों की प्राथमिकताओं पर चर्चा
बैठक में आगामी केंद्रीय बजट को ध्यान में रखते हुए राज्यों की आर्थिक प्राथमिकताओं, विकास योजनाओं और वित्तीय चुनौतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया.
समावेशी और विकासोन्मुख बजट पर जोर
बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि एक समावेशी, विकासोन्मुख और जनहितकारी बजट तैयार किया जा सके, इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के सचिव, केंद्रीय सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
राज्यों से सुझाव और इनपुट का संग्रह
सालाना बजट पेश किए जाने से पहले राज्यों से इनपुट और सुझाव एकत्र करने पर विशेष ध्यान दिया गया, इसका उद्देश्य नीतिगत उपायों को और अधिक प्रभावी बनाना और बजट में व्यापक विकास और जनहित को शामिल करना है.
यह भी पढ़ें : MP News: एमपी में कर्मचारियों को बड़ी राहत, प्रोबेशन में वेतन कटौती अवैध
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










