CG News: गुरु घासीदास जयंती पर रायपुर में Mega Health Camp-2025 का शुभारंभ, सीएम साय बोले – ‘मनखे-मनखे एक समान’
CG News: परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित 5 दिवसीय निःशुल्क Mega Health Camp-2025 का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भव्य शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए अमन, चैन और समृद्धि की कामना की.
हजारों लोगों के लिए बनेगा स्वास्थ्य संजीवनी:CM साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह मेगा हेल्थ कैंप हजारों जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य संजीवनी सिद्ध होगा, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और बीते 25 वर्षों में स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.
स्वास्थ्य सहायता योजना का उल्लेख
सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि, यह योजना अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही है, वहीं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ₹25 लाख तक की सहायता दी जा रही है.

अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का प्रयास: रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, यह आयोजन केवल स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय करुणा का सशक्त उदाहरण है, 100 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहभागिता से यह कैंप जांच से लेकर उपचार तक समग्र समाधान प्रदान कर रहा है.
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री श्यामबिहारी
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि यह मेगा हेल्थ कैंप समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे हैं, गंभीर रोगियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.
एक ही छत के नीचे सभी जांच और इलाज: विधायक राजेश मूणत
आयोजक एवं विधायक राजेश मूणत ने बताया कि, बाबा गुरु घासीदास के संदेश “मनखे-मनखे एक समान” से प्रेरणा लेकर इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है, यहां एक्स-रे, ईको, सोनोग्राफी, कैंसर जांच सहित सभी प्रमुख जांचें और दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं.
स्वस्थ छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूत कदम
Mega Health Camp-2025 छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक समरसता और मानव सेवा की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञ चिकित्सकों और संस्थानों की सामूहिक सहभागिता देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें : MP News: भोपाल में आईएएस मीट का आगाज, अधिकारियों में उत्साह और प्रेरणा का माहौल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










