CG News: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड T20 मुकाबला, टिकट से लेकर एंट्री तक सख्त नियम

CG News: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड T20 मुकाबला, टिकट से लेकर एंट्री तक सख्त नियम

CG News: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड T20 मुकाबला, टिकट से लेकर एंट्री तक सख्त नियम

CG News: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा, मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है, वहीं छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने इस बार व्यवस्थाओं को लेकर सख्ती बरतने का फैसला लिया है.

स्टूडेंट टिकट आज से उपलब्ध

16 जनवरी सुबह 10 बजे से स्टूडेंट्स के लिए टिकट काउंटर खोल दिया गया है,
• स्थान: स्टूडेंट इंडोर स्टेडियम
• टिकट रेट: ₹800
• नियम: एक ID पर केवल एक टिकट
स्टूडेंट्स को फिजिकल काउंटर से ही टिकट मिलेगा.

भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच 21 को:रायपुर में खेला जाएगा दूसरा वन-डे,  स्टेडियम जाने से पहले देख लें रूटमैप - India-new Zealand Cricket Match On  Jan 21 In Raipur, See Route Map - Amar Ujala Hindi News Live

अन्य कैटेगरी की टिकटों का हाल

गुरुवार शाम 7 बजे से अन्य कैटेगरी की टिकट विंडो खोली गई थी,
• ₹2000 की टिकटें 6 मिनट में सोल्ड आउट
• ₹2500, ₹3000 और ₹3500 की टिकटें सुबह 8:30 तक उपलब्ध रहीं
संघ ने साफ किया है कि, इस बार टिकट केवल एक ही फेज में जारी की गई हैं, आगे कोई विंडो नहीं खुलेगी.

फर्स्ट इनिंग के बाद नो एंट्री

CSCS ने आधिकारिक रूप से स्पष्ट किया है कि,
• पहली पारी खत्म होने के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी
• मैच शाम 7 बजे शुरू होगा
• दर्शकों की एंट्री दोपहर 4 बजे से
• सीट व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी
फिजिकल टिकट के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी.

• 18 जनवरी (रविवार) और 23 जनवरी (मैच डे) को टिकट रिडीम नहीं होंगे
• दर्शकों को तय तारीख से पहले ही टिकट रिडीम कराना होगा.

IND vs NZ T20: 23 जनवरी को रायपुर में क्रिकेट का तूफान, टिकट डिटेल्स आई  सामने - Chhattisgarh News

स्टेडियम के अंदर खाने-पीने के तय रेट

इस बार खाने-पीने की चीजों पर भी पूरी सख्ती है,
तय रेट इस प्रकार हैं,
• समोसा (100 ग्राम): ₹50
• सैंडविच: ₹60
• बर्गर: ₹80
• पॉपकॉर्न कोन: ₹60
• पॉपकॉर्न टब: ₹100
• पिज्जा: ₹250
• आइसक्रीम और वेफर्स: MRP पर
फूड स्टॉल कर्मचारियों की टी-शर्ट पर कीमत लिखना अनिवार्य होगा और मेन्यू बोर्ड स्टेडियम में लगाए जाएंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत की गई है,
• 350+ प्राइवेट बाउंसर्स तैनात
• 45 CSCS अधिकारी मौजूद
• 13 गेटों पर लोहे की रेलिंग
• बाउंड्री लाइन पर बाउंसर्स की तैनाती
• एंट्री गेट्स पर पुलिस, गार्ड और संघ की तिहरी निगरानी

टिकट की कीमतें

मैच के लिए टिकटों की कीमतें,
• ₹800 से शुरू
• ₹25,000 तक उपलब्ध
ऑनलाइन टिकट Ticketgenie वेबसाइट और ऐप से खरीदी जा सकती हैं,
एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही बुक कर सकता है, स्टेडियम परिसर में टीम इंडिया की टी-शर्ट और अन्य मर्चेंडाइज भी बेची जाएंगी, इनके रेट बड़े साइन बोर्ड पर प्रदर्शित होंगे.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह सहित 15 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम समेत 15 खिलाड़ी
मैच और टीमों का शेड्यूल
• पहला T20: 21 जनवरी, नागपुर
• रायपुर मुकाबला: 23 जनवरी
• दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को प्रैक्टिस करेंगी.

यह भी पढ़ें : CG News: 23 से 25 जनवरी तक रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन, सांस्कृतिक पहचान को मिलेगी नई उड़ान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें