CG News: अरमान की नई ज़िंदगी: प्रोजेक्ट धड़कन से बची एक मासूम धड़कन की प्रेरक कहानी

CG News: अरमान की नई ज़िंदगी: प्रोजेक्ट धड़कन से बची एक मासूम धड़कन की प्रेरक कहानी

CG News: अरमान की नई ज़िंदगी: प्रोजेक्ट धड़कन से बची एक मासूम धड़कन की प्रेरक कहानी

CG News: रायपुर जिले के गोगांव गांव में रहने वाला नन्हा अरमान, अपने दोस्तों और भाइयों के साथ हँसता-खेलता जीवन जी रहा था, बार-बार सर्दी और बुखार होना परिवार के लिए चिंता की बात तो थी, लेकिन किसी को यह आभास नहीं था कि, उसके दिल में एक गंभीर बीमारी चुपचाप पल रही है.

मितानिन की सजगता और जांच की शुरुआत

गांव की मितानिन ने अरमान की असामान्य तेज धड़कन को महसूस कर परिवार को सतर्क किया, इसके बाद 13 दिसंबर 2025 को सरोरा स्थित शासकीय स्कूल में चिरायु टीम द्वारा की गई स्वास्थ्य जांच में डॉक्टरों ने अरमान की हृदय गति को असामान्य पाया, यही वह क्षण था, जिसने परिवार की किस्मत बदल दी.

एक धड़कन, जिसने ज़िंदगी बदल दी: प्रोजेक्ट धड़कन के तहत ईलाज से मिली अरमान  को हृदय रोग से मुक्ति

दिल में 18 मिमी का छेद

नया रायपुर स्थित श्री सत्य साईं नारायण अस्पताल में विस्तृत जांच के बाद पता चला कि, अरमान के दिल में 18 मिमी का छेद है, डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी, ईंट-भट्ठे में काम करने वाले माता-पिता के लिए इलाज का खर्च असंभव सा लग रहा था, और हौसले टूटने लगे थे.

उम्मीद की सबसे बड़ी ताकत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर संचालित प्रोजेक्ट ‘धड़कन’ अरमान और उसके परिवार के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ, इस योजना के तहत अरमान का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया गया, 28 दिसंबर 2025 को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सफल हृदय शल्यक्रिया कर एक मासूम जान को नई ज़िंदगी दी.

अस्पताल से मैदान तक का सफर

लगातार चिकित्सकीय निगरानी और देखभाल के बाद अरमान कुछ ही दिनों में स्वस्थ होकर घर लौट आया, आज वह फिर से दोस्तों के साथ दौड़ता-भागता है, खेलता है और खुलकर मुस्कुराता है, डॉक्टरों के अनुसार उसकी सेहत में उल्लेखनीय सुधार है और वह पूरी तरह स्वस्थ है.

माता-पिता की आंखों में कृतज्ञता

भावुक मां रजनी यादव कहती हैं,अगर समय पर जांच नहीं होती, तो शायद मेरा बच्चा आज मेरे पास न होता, वहीं पिता रंगनाथ यादव कहते हैं,हमारे पास साधन नहीं थे, लेकिन प्रोजेक्ट धड़कन ने हमारे बेटे को नई ज़िंदगी दी.

संवेदनशील शासन की जीवंत मिसाल

अरमान की कहानी केवल एक बच्चे के इलाज की नहीं, बल्कि समय पर पहचान, संवेदनशील प्रशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता की कहानी है, प्रोजेक्ट धड़कन आज उन हजारों बच्चों के लिए आशा की किरण है, जिनकी धड़कनें एक सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक्षा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : CG News:  बिलासपुर के विकास पर CM साय की बड़ी बैठक, योजनाबद्ध विकास को मिलेगा नया आयाम

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें