CG News: जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब बनी मूकमाटी एक्सप्रेस, आचार्य विद्यासागर जी महाराज की स्मृति में हुआ नामकरण
CG News: जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अब मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा, यह नाम जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज द्वारा रचित प्रसिद्ध आध्यात्मिक ग्रंथ ‘मूकमाटी’ से प्रेरित है, रेलवे द्वारा किए गए इस नामकरण के बाद ट्रेन के सभी डिब्बों पर मूकमाटी एक्सप्रेस अंकित किया गया है.
मूकमाटी एक्सप्रेस की ऐतिहासिक शुरुआत
17 जनवरी को मूकमाटी एक्सप्रेस ने पहली बार अपने नए नाम से जबलपुर से रायपुर तक की यात्रा पूरी की, इस दौरान ट्रेन सुबह 11:30 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां जैन समाज और स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं के साथ ट्रेन का भव्य स्वागत किया, रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.

डोंगरगढ़ का आध्यात्मिक महत्व
डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि जैन तीर्थ का आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन में विशेष स्थान रहा है, यही वह पवित्र भूमि है, जहां उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय में सल्लेखना साधना अपनाई और जैन परंपरा अनुसार देह त्याग किया, इसी कारण चंद्रगिरि तीर्थ आज जैन समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है.
जैन समाज ने बताया गर्व का क्षण
दिगंबर जैन चंद्रगिरि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ सिंघई किशोर जैन ने इस नामकरण को समाज के लिए गौरवपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि, मूकमाटी एक्सप्रेस का नामकरण आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है, साथ ही, यह पहल डोंगरगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त बनाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: धान खरीदी व्यवस्था में अनियमितता पर सरकार सख्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट संदेश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










