CG News: मुख्यमंत्री से रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक
CG News: रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और मीडिया की लोकतंत्र में भूमिका की सराहना करते हुए जिम्मेदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की अपेक्षा जताई।
मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात
रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन में सफलता पर हार्दिक बधाई दी।

मीडिया की सराहना
मुख्यमंत्री श्री साय ने लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रेस क्लब जनहित के मुद्दों को निष्पक्ष और जिम्मेदारी के साथ उठाएगा, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए।
उपस्थित पदाधिकारी
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री पंकज झा, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार साहू, महासचिव श्री गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश यदु, संयुक्त सचिव श्रीमती निवेदिता साहू और श्री भूपेश जांगड़े उपस्थित थे।
प्रेस क्लब का दृष्टिकोण
रायपुर प्रेस क्लब ने भी आश्वासन दिया कि वे पत्रकारिता में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखेंगे और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। यह बैठक मीडिया और शासन के बीच मजबूत सहयोग का प्रतीक मानी गई।
यह भी पढ़े: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










