CG News: छत्तीसगढ़ सरकार और हुडको के बीच एमओयू, विकास को नई रफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में आवास और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य किफायती आवास, शहरी अधोसंरचना और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग सुनिश्चित करना है।
रायपुर में हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर
यह एमओयू नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, विशेष सचिव चन्दन कुमार, श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं हुडको की ओर से निदेशक (वित्त) दलजीत सिंह खत्री और क्षेत्रीय प्रमुख हितेश बोराड ने सहभागिता की।

आवास और अधोसंरचना को मिलेगा समर्थन
समझौते के तहत छत्तीसगढ़ की प्रमुख आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इससे राज्य में किफायती आवास योजनाओं को मजबूती मिलेगी और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा।
सतत विकास की दिशा में मजबूत कदम
यह साझेदारी राज्य सरकार की सतत विकास और आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हुडको की वित्तीय क्षमता और तकनीकी विशेषज्ञता से छत्तीसगढ़ में आधुनिक, टिकाऊ और जनहितकारी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी। नवरत्न दर्जा प्राप्त हुडको लंबे समय से आवास और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक वित्तीय सहायता प्रदान करती रही है, जिसका लाभ अब छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा।
यह भी पढ़े: CG News: CM विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल, दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









