CG News: सांसद तोखन साहू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के लिए रखे तीन अहम प्रस्ताव

CG News: सांसद तोखन साहू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के लिए रखे तीन अहम प्रस्ताव

CG News: सांसद तोखन साहू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के लिए रखे तीन अहम प्रस्ताव

CG News: आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के बीच केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू ने नई दिल्ली स्थित कर्तव्य भवन में वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने से जुड़े तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए.

मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत

मुलाकात के दौरान सांसद तोखन साहू ने कहा कि, छत्तीसगढ़ खनिज, ऊर्जा और औद्योगिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है, लेकिन इन संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए मजबूत परिवहन और बुनियादी ढांचे का विकास बेहद जरूरी है, उन्होंने इन प्रस्तावों को राज्य के लिए “गेम-चेंजर” बताया.

केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर तोखन साहू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से  की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के लिए 3 अहम परियोजनाओं का रखा प्रस्ताव ...

रेल लाइन को केंद्रीय सहायता की मांग

सांसद साहू ने कटघोरा–डोंगरगढ़ रेल लाइन परियोजना को पूर्ण रूप से केंद्र पोषित किए जाने का आग्रह किया, उन्होंने बताया कि, इस रेल लाइन के माध्यम से कोरबा कोयला क्षेत्र से पश्चिमी भारत तक कोयला और अन्य खनिजों की निर्बाध आपूर्ति संभव होगी, उन्होंने इसे देश की ऊर्जा और औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए एक अहम “लाइफलाइन” करार दिया.

बिलासपुर में रेल वैगन निर्माण कारखाने का प्रस्ताव

सांसद ने बिलासपुर में रेल वैगन निर्माण कारखाने की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा, उन्होंने बताया कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय बिलासपुर में स्थित है और निकट ही भिलाई इस्पात संयंत्र होने से कच्चे माल की उपलब्धता आसान होगी, इस परियोजना से रेलवे को लागत लाभ मिलेगा और प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

विस्तार और आधुनिकीकरण की मांग

मुलाकात के दौरान बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार और आधुनिकीकरण का मुद्दा भी उठाया गया, सांसद तोखन साहू ने कहा कि, बिलासपुर एक प्रमुख औद्योगिक और प्रशासनिक केंद्र है, जहां बड़े विमानों के संचालन की आवश्यकता है, उन्होंने एयरबस A320 और बोइंग 737 जैसे विमानों के संचालन के लिए रनवे विस्तार और आधुनिक सुविधाओं हेतु विशेष बजटीय प्रावधान की मांग की.

केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर तोखन साहू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से  की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के लिए 3 अहम परियोजनाओं का रखा प्रस्ताव ...

‘गति शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन से जुड़ी योजनाएं

सांसद ने कहा कि, ये तीनों परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गति शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन के अनुरूप हैं, इनके क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और देश की जीडीपी में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा.

वित्त मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी योजनाओं पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार राज्यों के संतुलित और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें : CG News: रायगढ़ में पेंशनर कल्याण संघ के वार्षिक कैलेंडर का वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया विमोचन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें