CG News: आईआईटी भिलाई में जेंडर और स्मृति पर राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन
CG News: आईआईटी भिलाई में दक्षिण एशियाई साहित्य में लैंगिक स्मृति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। देशभर के शिक्षाविदों ने नारीवादी इतिहासलेखन, अल्पसंख्यक स्मृति और हाशिए की आवाज़ों पर गहन विमर्श किया।
स्मृति और जेंडर पर अकादमिक संवाद
रायपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई के लिबरल आर्ट्स विभाग द्वारा 15–16 जनवरी 2026 को नालंदा लेक्चर हॉल में “जेंडर मोडालिटीज़ ऑफ़ रिमेम्बरिंग इन साउथ एशियन लिटरेचर” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य दक्षिण एशियाई साहित्य और संस्कृति में स्मृति को एक लैंगिक, सन्निहित और सामाजिक अभ्यास के रूप में समझना तथा इस क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों को साझा करना था। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्य और शोधार्थी इसमें शामिल हुए।
विशेष व्याख्यानों में नारीवादी और अल्पसंख्यक विमर्श
सम्मेलन में जामिया मिलिया इस्लामिया की प्रोफेसर सिमी मल्होत्रा ने भारत में महिला आंदोलनों की दो शताब्दियों पर केंद्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने नारीवादी इतिहासलेखन में स्मृति की भूमिका को रेखांकित किया। दूसरे दिन सेंट मीरा कॉलेज फॉर गर्ल्स, पुणे की उपप्राचार्य डॉ. स्नोबर सतारावाला ने अल्पसंख्यक स्मृति और प्रतिनिधित्व की राजनीति पर विचार साझा किए।
पाँच पैनलों में गहन विचार-विमर्श
सम्मेलन के दौरान पाँच विषयगत पैनलों में लैंगिक आवाज़ें, स्वदेशी सौंदर्यशास्त्र, हिंसा के प्रति-आख्यान, जाति-लिंग अंतर्संबंध, घरेलूता और स्थानीय भाषाई स्मृतियों पर विमर्श हुआ। समापन में यह स्पष्ट किया गया कि लैंगिक स्मृति एक सक्रिय सामाजिक-सांस्कृतिक प्रक्रिया है, जो हाशिए की आवाज़ों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यह भी पढ़े: CG News: पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की सुनवाई, कई मामलों में निर्देश जारी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










