CG News: नवा रायपुर बनेगा हेल्थकेयर हब, 680 करोड़ की परियोजना को मिली गति
CG News: राज्य सरकार ने 24 सितंबर 2025 को निवेश आमंत्रण जारी किया, और मात्र चार माह में भूमि चिन्हांकन, स्वीकृतियां और रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की गई, यह छत्तीसगढ़ की तेज़, पारदर्शी और निवेशक-अनुकूल प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रतीक है.
15 एकड़ में 300 बेड का सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल
नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित 15 एकड़ भूमि पर बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट लगभग ₹680 करोड़ की लागत से 300 बिस्तरों का अत्याधुनिक मल्टी सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित करेगा, यह ट्रस्ट का देश में चौथा सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल होगा.

विश्वस्तरीय इलाज की सुविधाएं
अस्पताल में कार्डियक साइंसेज, कैंसर ट्रीटमेंट, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, क्रिटिकल केयर और ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसी उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी, इससे मरीजों को अन्य महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, इस परियोजना से डॉक्टर, सर्जन, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल टेक्नीशियन सहित 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होंगे, इसके साथ ही हेल्थकेयर सप्लाई चेन और सहयोगी क्षेत्रों में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
मेडिसिटी की दिशा में निर्णायक कदम: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बॉम्बे हॉस्पिटल की स्थापना से नवा रायपुर में मेडिसिटी का सपना साकार होगा, इससे प्रदेश के नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगार मिलेगा.

निवेशक-अनुकूल नीति पर बढ़ा भरोसा
मुख्यमंत्री ने बताया कि, बॉम्बे हॉस्पिटल का निवेश छत्तीसगढ़ की नीतिगत स्थिरता, तेज़ निर्णय क्षमता और निवेशक-अनुकूल वातावरण का प्रतीक है, यह परियोजना छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र को दिए जा रहे विशेष प्रोत्साहनों का परिणाम है.
उच्चस्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सुबोध सिंह, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ चंदन कुमार और बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट के चेयरमैन भरत तापड़िया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की हाई-लेवल बैठक, सिंचाई परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










