CG News: नक्सलमुक्त बस्तर में विकास की नई शुरुआत, CM साय ने 284 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण–भूमिपूजन

CG News: नक्सलमुक्त बस्तर में विकास की नई शुरुआत, CM साय ने 284 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण–भूमिपूजन

CG News: नक्सलमुक्त बस्तर में विकास की नई शुरुआत, CM साय ने 284 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण–भूमिपूजन

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि, बस्तर अंचल का चहुंमुखी और संतुलित विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ तेजी से नक्सलवाद से मुक्ति की ओर बढ़ रहा है और जैसे ही यह लक्ष्य पूरी तरह प्राप्त होगा, बस्तर क्षेत्र में विकास की एक नई और सशक्त तस्वीर देखने को मिलेगी.

284 करोड़ रुपये के विकास कार्य

मुख्यमंत्री आज कांकेर जिले के पखांजूर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने 284 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने परलकोट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता, सीएम  साय ने कहा- बस्तर में शांति, विश्वास और विकास का स्थायी सूर्योदय सुनिश्चित  ...

135 गांवों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि, बंग समाज के 135 ग्रामों की प्राथमिक शालाओं में नए शिक्षा सत्र से बांग्ला भाषा में अध्ययन की शुरुआत की जाएगी, जिससे स्थानीय समुदाय को अपनी मातृभाषा में शिक्षा का लाभ मिल सकेगा.

अन्य प्रमुख विकास घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने संबलपुर से दुर्गूकोंदल होते हुए पखांजूर तक सड़क निर्माण, पखांजूर मंडी गेट से अंजाड़ी नाला तक गौरव पथ, मछली मार्केट से नर-नारायण सेवा आश्रम तक सीसी सड़क, शासकीय कन्या शाला मैदान में बाउंड्रीवॉल निर्माण, पखांजूर में फायर ब्रिगेड सेवा की शुरुआत और सिविल अस्पताल में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने की घोषणा की.

पारदर्शिता और संकल्प के साथ विकास

मुख्यमंत्री साय ने उपस्थित जनसमूह को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, राज्य सरकार स्वच्छता, पारदर्शिता और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप योजनाओं के तेज क्रियान्वयन की बात कही.

The Centre has removed the district from the Maoist list, now life is  normal in another district | बस्तर जिला नक्सलमुक्त...: केंद्र ने माओवादी  सूची से बाहर किया, अब एक और जिले

जनकल्याण योजनाओं की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि, बीते दो वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 8 लाख से अधिक हितग्राही गृह प्रवेश कर चुके हैं, इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.

आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, आदिवासी बहुल क्षेत्रों में नियद नेल्लानार, धरती आबा अभियान और पीएम जनमन योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को पुनः शुरू किया गया है और किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है.

आस्था के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नर-नारायण सेवा आश्रम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि की कामना की, उन्होंने आश्रम के संस्थापक स्वामी सत्यानंद परमहंस के तैलचित्र एवं प्रतिमा का पूजन किया तथा परलकोट विद्रोह के क्रांतिकारी शहीद गैंद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सभी वर्गों की सहभागिता

कार्यक्रम को कांकेर सांसद भोजराज नाग और अंतागढ़ विधायक विक्रमदेव उसेंडी ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर विधायक आशाराम नेताम, राज्य हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, पूर्व सांसद मोहन मांडवी, पूर्व विधायक मंतूराम पवार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CG News: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में रायपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि, वर्चुअल नेट मीटरिंग से 20 परिवारों को सस्ती बिजली

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें