CG News : रायगढ़ में विकास को नई रफ्तार, 6.59 करोड़ के 96 कार्यों का शिलान्यास
CG News : राष्ट्रीय किसान दिवस और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर रायगढ़ जिले के नगर निगम ऑडिटोरियम में शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मेंजिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 6 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से 96 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
बहुउद्देशीय केंद्रों का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम चिकलापानी–कुम्हीचुंआ और ग्राम बिरहोरपारा–रूवांफूल में आदिम जाति विकास विभाग के अंतर्गत 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बने बहुउद्देशीय केंद्र भवनों का लोकार्पण किया गया.

प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, विकसित भारत–विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के तहत रायगढ़ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की भावना से योजनाबद्ध विकास कर रही है.
कला-संस्कृति की पहचान, महानगर की ओर कदम
रामविचार नेताम ने कहा कि, रायगढ़ अपनी समृद्ध कला-संस्कृति और कत्थक घराने के लिए राष्ट्रीय पहचान रखता है, अब शहर सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और खेल, सड़क, पुल और गार्डन, ऑक्सीजोन और स्टाफ डेम जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ महानगर के स्वरूप की ओर अग्रसर है.![]()
विकास कार्यों के लिए धन की नहीं होगी कमी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, रायगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए
राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है, उन्होंने स्पष्ट किया कि, विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
शिक्षा, खेल और आधारभूत ढांचे पर जोर
वित्त मंत्री ने बताया कि,
▪ नालंदा परिसर
▪ ऑक्सीजोन
▪ गार्डन
▪ रिंग रोड
▪ पुल-पुलिया
▪ खेल और शिक्षा सुविधाएं
तेजी से विकसित की जा रही हैं, ताकि रायगढ़ को एक आधुनिक शहर के रूप में स्थापित किया जा सके.
बेटियों की शिक्षा सरकार की प्राथमिकता
ओपी चौधरी ने कहा कि, बेटियों की शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, रायगढ़ में स्थापित नव गुरुकुल संस्थान के माध्यम से बेटियों को,
▪ निःशुल्क प्रशिक्षण
▪ आवास
▪ भोजन
▪ रोजगार की गारंटी प्रदान की जा रही है.
आवास, ट्राइसाइकिल और राशन कार्ड वितरण
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 17 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, 1 हितग्राही को श्रवण यंत्र, खाद्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को प्राथमिकता राशन कार्ड, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जरूरतमंद हितग्राहियों को सामग्री और सहायता प्रदान की गई.
महिला, छात्र और आदिवासी हितग्राहियों को सहायता
महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत 4 महिलाओं को सुपोषण सामग्री, पोस्ट मैट्रिक ओबीसी छात्रावास के 5 मेधावी छात्रों को टैबलेट नमस्ते इंडिया योजना के तहत
5 हितग्राहियों को सेफ्टी किट, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को जाल वितरण, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोर जनजाति के 5 हितग्राहियों को पीएम जनमन योजना के तहत
आवास की चाबियां, पशुधन विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को सुकर एवं बकरा पालन हेतु अनुदान दिया गया.
रायगढ़ में आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ शिलान्यास और लोकार्पण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विकास, सामाजिक न्याय और समावेशी कल्याण का उदाहरण बना, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से रायगढ़ जिला आधुनिकता और सामाजिक विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









