CG News: जशपुर के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को नई रफ्तार, मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में आज बगिया में जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया गया, इस अवसर पर जिला प्रशासन जशपुर, एसईसीएल और ईडीसीआईएल के बीच त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.
तीन संस्थाओं के बीच हुआ समझौता
इस एमओयू पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रोहित व्यास, एसईसीएल की ओर से जनरल मैनेजर सी. एम. वर्मा और ईडीसीआईएल की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सहरावत ने हस्ताक्षर किए, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाना आज की आवश्यकता है, इससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को भी शहरी स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
विद्यार्थियों में बढ़ेगी तकनीकी दक्षता
मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, डिजिटल शिक्षा से विद्यार्थियों में नवाचार, जिज्ञासा और तकनीकी कौशल का विकास होगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव तैयार करेगा, एमओयू के तहत जशपुर जिले के चयनित शासकीय विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से इंटरएक्टिव पैनल स्थापित किए जाएंगे, इनके माध्यम से शिक्षक डिजिटल कंटेंट, वीडियो, प्रेजेंटेशन और ई-लर्निंग संसाधनों का उपयोग कर पढ़ाई को अधिक सरल और प्रभावी बना सकेंगे.
शिक्षकों के प्रशिक्षण और रखरखाव की भी व्यवस्था
समझौते में इंटरएक्टिव पैनलों की स्थापना के साथ-साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण, संचालन और नियमित मेंटेनेंस की व्यवस्था भी शामिल है, ताकि इन उपकरणों का सतत और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके, इस परियोजना के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, इसके अंतर्गत जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में कुल 206 इंटरएक्टिव पैनल लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : CG News: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गिनाईं शहरी विकास की उपलब्धियाँ, पीएम आवास योजना 2.0 को बताया गेमचेंजर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









