CG News:  नया रायपुर SIHM में 2026 सत्र के लिए प्रवेश शुरू

CG News:  नया रायपुर SIHM में 2026 सत्र के लिए प्रवेश शुरू

CG News:  नया रायपुर SIHM में 2026 सत्र के लिए प्रवेश शुरू

CG News: नया रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) ने 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। आवेदन NCHMJEE परीक्षा के माध्यम से 25 जनवरी तक होंगे।

प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

नया रायपुर स्थित SIHM रायपुर ने 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह संस्थान छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन है और NCHMCT से संबद्ध है। तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटैलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए 80 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

 परीक्षा एवं पात्रता

प्रवेश नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMJEE – 2026) के माध्यम से होगा। आवेदन 25 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी। 12वीं पास या अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

अधोसंरचना और सुविधाएं

संस्थान में आधुनिक फूड प्रोडक्शन, बेकरी, एफ-एंड-बी सर्विस और हाउसकीपिंग लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल और छात्रावास की सुविधाएं उपलब्ध हैं। संस्थान ने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट और उद्योग-अकादमिक सहयोग में उत्कृष्ट रिकॉर्ड स्थापित किया है।

करियर अवसर और सफलता

डिप्लोमा पाठ्यक्रम के बाद छात्र फाइव-स्टार होटलों में काम करने लगते हैं। बीएससी कोर्स के बाद प्रारंभिक स्टाइपेंड 15-25 हजार रुपये है। प्रशिक्षित विद्यार्थी देश-विदेश के प्रतिष्ठित होटल समूहों में रोजगार पा रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है।

यह भी पढ़े: CG News: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय ने बरगढ़ में शिव महापुराण कथा में संबोधन किया

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें