CG News: कौशल्या माता मंदिर में नई श्रीराम प्रतिमा, धार्मिक पर्यटन को मिलेगी नई गति
CG News: चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर परिसर में प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा स्थापना के लिए मकर संक्रांति, 14 जनवरी के बाद रायपुर से लाई जाएगी, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि, प्रतिमा पूरी तरह तैयार है और अब इसे मंदिर परिसर में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मूर्तिकार को पूरा भुगतान किया गया
पर्यटन मंत्री ने कहा कि, प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को निर्धारित भुगतान भी कर दिया गया है, अब प्रतिमा को रायपुर से चंद्रखुरी तक सुरक्षित लाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
विधि-विधान के साथ होगी स्थापना
प्रतिमा रायपुर से चंद्रखुरी पहुंचने के बाद मंदिर परिसर में पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ स्थापना की जाएगी, इसके लिए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
पूर्व प्रतिमा को लेकर उठे थे विवाद
गौरतलब है कि, चंद्रखुरी में पूर्व में स्थापित विशालकाय प्रतिमा के मुख और शारीरिक अनुपात को लेकर विवाद हुआ था, भाजपा ने उस प्रतिमा पर आपत्ति जताई थी, जो कांग्रेस शासनकाल में बनाई गई थी.

नई सरकार ने लिया प्रतिमा बदलने का निर्णय
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पुरानी प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया, इसके लिए मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा लाभ
नई प्रतिमा की स्थापना की खबर से स्थानीय श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है, माना जा रहा है कि, प्रतिमा स्थापना के बाद चंद्रखुरी में धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें : CG News: बालोद में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी, डॉ. केके खंडेलवाल ने व्यवस्थाओं की सराहना की
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










