CG News: PMFME योजना से आत्मनिर्भर बने प्रदीप देशपांडे, लघुवनोपज से बदली ज़िंदगी
CG News: राजनांदगांव के वैशाली नगर निवासी प्रदीप कुमार रामराव देशपांडे ने यह सिद्ध कर दिया कि, यदि सरकारी योजनाएं सही हाथों तक पहुंचें, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना हकीकत बन सकता है, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के माध्यम से उन्होंने न केवल अपना व्यवसाय शुरू किया, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश की.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
प्रदीप देशपांडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, PMFME योजना ने उन्हें आर्थिक मजबूती देने के साथ नए अवसरों के द्वार खोले, इस योजना ने उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
छोटे उद्यमियों के लिए सहारा बनी PMFME योजना
PMFME योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को औपचारिक रूप देना, स्थानीय उत्पादों को बाज़ार से जोड़ना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है, योजना के तहत 35 प्रतिशत तक सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख रुपये), प्रशिक्षण, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग सहायता प्रदान की जाती है.

लघुवनोपज आधारित उद्योग से मिली आर्थिक मजबूती
प्रदेश में उपलब्ध चिरौंजी, हर्रा और बहेरा जैसे लघुवनोपज की संभावनाओं को पहचानते हुए प्रदीप ने खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की, इस परियोजना के लिए 5.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ, जिसमें से 2.13 लाख रुपये का अनुदान PMFME योजना के अंतर्गत प्राप्त हुआ, तकनीकी मार्गदर्शन ने उद्योग संचालन को और सशक्त बनाया.
महिला स्वसहायता समूह को मिला स्थायी रोजगार
उद्योग की स्थापना से संस्कारधानी महिला कृषक अभिरुचि स्वसहायता समूह की महिलाओं को नियमित रोजगार मिला, इससे महिलाओं की आय में वृद्धि हुई और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुईं, यह पहल लघुवनोपज संरक्षण और सतत आजीविका को भी बढ़ावा दे रही है.
आधुनिक मशीनों से बढ़ा मूल्य संवर्धन
PMFME योजना के सहयोग से आईटीआई मुंबई निर्मित चिरौंजी डिकॉल्डीकेटर मशीन स्थापित की गई, जिससे,
• चिरौंजी की गिरी पृथक की जाती है
• छिलकों से चारकोल तैयार होता है
• हर्रा-बहेरा से तेल निष्कर्षण एवं छाल पृथक्करण किया जाता है,
इससे उत्पादों का मूल्य संवर्धन और लाभ दोनों बढ़े हैं.
राज्य से बाहर तक फैला व्यवसाय
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए यूनिट को सोलर प्लांट से जोड़ा गया है, इससे बिजली लागत शून्य हो गई और उत्पादन खर्च में उल्लेखनीय कमी आई, आज प्रदीप देशपांडे का व्यवसाय छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा तक फैल चुका है, इस उद्यम से उन्हें प्रतिवर्ष लगभग 4 लाख रुपये की आय हो रही है, जो उनकी मेहनत और सरकारी सहयोग की सफलता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें : CG News: सूरजपुर की महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की ताकत, पोषण निर्माण में निभा रहीं अहम भूमिका
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









