CG News: राज्य में जनगणना 2027 की तैयारियां तेज, पहली बार होगी पूरी तरह डिजिटल

CG News: राज्य में जनगणना 2027 की तैयारियां तेज, पहली बार होगी पूरी तरह डिजिटल

CG News: राज्य में जनगणना 2027 की तैयारियां तेज, पहली बार होगी पूरी तरह डिजिटल

CG News: छत्तीसगढ़ में जनगणना 2027 की तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति (SLCCC) की पहली बैठक मुख्य सचिव विकास शील की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में जनगणना की रूपरेखा, विभागीय समन्वय और डिजिटल रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की गई.

गृह विभाग को मिला नोडल विभाग का दर्जा

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, छत्तीसगढ़ में जनगणना के लिए गृह विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा, यह विभाग भारत सरकार, जनगणना निदेशालय और राज्य के सभी विभागों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी निभाएगा.

Preparations for Census 2027 in full swing in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में जनगणना  2027 की तैयारियां तेज: डिजिटल गणना करेगी सरकार, केंद्र सरकार ने गृह विभाग  को बनाया ...

डिजिटल तकनीक से होगी डेटा संग्रहण प्रक्रिया

निदेशक जनगणना कार्तिकेय गोयल ने बताया कि, यह देश की पहली पूरी तरह डिजिटल जनगणना होगी, इसमें,
• डेटा संग्रह मोबाइल ऐप के माध्यम से होगा,
• निगरानी और प्रबंधन वेब पोर्टल के माध्यम से होगा,
• नागरिकों को स्व-गणना (Self Enumeration) की सुविधा भी मिलेगी.

छत्तीसगढ़ में जनगणना 2027 की तैयारियां तेज:राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति  की पहली बैठक लिये गये ये निर्णय - Preparations For Census 2027 Intensify In  Cg: State-level ...

व्यापक तैयारी और पूर्व-परीक्षण

• लगभग 63 हजार प्रगणक और पर्यवेक्षक सहित प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती होगी,
• नवंबर 2025 में कबीरधाम, महासमुंद और रायपुर नगर निगम के चयनित क्षेत्रों में पूर्व-परीक्षण सफल रहा,
• इस अनुभव को आगामी जनगणना प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

जनगणना के चरण और समयसीमा

1. पहला चरण: 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2026 – मकान सूचीकरण और मकानों की गणना,
2. दूसरा चरण: फरवरी 2027 – पूरे देश में समान समय पर जनसंख्या गणना,
• स्कूल शिक्षा विभाग को शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए गए.

नागरिकों और विभागो से सहयोग की अपील

मुख्य सचिव विकास शील ने कहा कि, जनगणना 2027 राज्य की भविष्य की नीतियों और योजनाओं की आधारशिला है, उन्होंने सभी विभागों और आम नागरिकों से सक्रिय सहयोग और मिशन मोड में कार्य करने की अपील की.

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं राज्य नोडल अधिकारी (जनगणना) मनोज पिंगुआ, निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय कार्तिकेय गोयल, एनआईसी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CG News: संस्कार भारती ने घोषित किया भरतमुनि सम्मान 2025, छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका को मिलेगा सम्मान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें