CG News: 7 फरवरी को बस्तर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

CG News: 7 फरवरी को बस्तर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

CG News: 7 फरवरी को बस्तर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 7 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के प्रवास पर रहेंगी, इस दौरान वे संभाग स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन ‘बस्तर पंडुम’ का विधिवत शुभारंभ करेंगी, राष्ट्रपति का यह दौरा सांस्कृतिक, प्रशासनिक और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मुख्य सचिव ने की उच्चस्तरीय बैठक

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्य सचिव विकास शील ने मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, बैठक में राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल रायपुर प्रवास पर, छत्तीसगढ़ विधानसभा को करेंगी  संबोधित - Editorjee %

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर कलेक्टर से सीधा संवाद किया, उन्होंने जगदलपुर में कार्यक्रम स्थल की तैयारियों, मंच व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी और लॉजिस्टिक प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली, अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, सभी कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं.

सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर विशेष फोकस

बैठक में राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई,
मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे,
• चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो
• यातायात प्रबंधन, आम नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो
• चिकित्सा, आवास और प्रोटोकॉल मानकों का सख्ती से पालन.

रायपुर से जगदलपुर तक प्रशासन अलर्ट

तैयारियां केवल बस्तर तक सीमित नहीं रखी गई हैं, रायपुर कलेक्टर को भी राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, संभाग और जिला स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस अहम बैठक में शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें,
• डॉ. रोहित यादव — सचिव, जनसंपर्क एवं संस्कृति
• अविनाश चंपावत — सचिव, सामान्य प्रशासन
• नेहा चंपावत — गृह सचिव
• डॉ. कमलप्रीत सिंह — सचिव, लोक निर्माण विभाग
सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें :   MP News: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार के निधन पर नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें