CG News: बस्तर की लोककला को बढ़ावा, पंडुम-2026 का संभाग स्तरीय आयोजन
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर पंडुम-2026 के संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि संशोधित कर 6-8 फरवरी तय की। जगदलपुर में आयोजित इस आयोजन में जनपद एवं जिला स्तर की 12 विधाओं के विजेता कलाकार भाग लेंगे और बस्तर की लोककला एवं संस्कृति का संरक्षण होगा।
संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि संशोधन
छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने बस्तर पंडुम-2026 के संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि में संशोधन किया है। अब इसका आयोजन 6-8 फरवरी तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगा। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर आयोजित 12 विधाओं के विजेता दल एवं कलाकार हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री की पहल और आयोजन का उद्देश्य
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर यह आयोजन बस्तर संभाग की जनजातीय लोक-संस्कृति, परंपरा और विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में किया जा रहा है। बस्तर पंडुम-2026 तीन चरणों—जनपद, जिला और संभाग स्तर पर—12 विधाओं में प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
लोककला और कलाकारों का मंच
इस आयोजन से बस्तर की लोककला, नृत्य, गीत-संगीत, पारंपरिक व्यंजन, बोली-भाषा, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, नाट्य और जनजातीय जीवन पद्धति का संरक्षण एवं संवर्धन होगा। बस्तर संभाग के सात जिले—बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर—के कलाकार इसमें भाग ले रहे हैं। जनपद स्तरीय चरण 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगा, जिला स्तरीय 24-29 जनवरी तक, और संभाग स्तरीय अब 6-8 फरवरी को होगा।
यह भी पढ़े: CG News: धान छोड़ टमाटर की खेती से राजनांदगांव किसान बने आर्थिक रूप से सशक्त
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









