CG News: धान छोड़ टमाटर की खेती से राजनांदगांव किसान बने आर्थिक रूप से सशक्त
CG News: राजनांदगांव के किसान त्रवेंद्र साहू ने परंपरागत धान छोड़कर टमाटर की खेती अपनाई। राष्ट्रीय बागवानी मिशन से अनुदान और तकनीकी सहायता से 1.5 एकड़ में उच्च गुणवत्ता वाली पैदावार हुई। उन्होंने 10 लाख रुपये मूल्य की बिक्री कर 7 लाख रुपये मुनाफा कमाया।
किसान ने धान छोड़कर अपनाई टमाटर की खेती
राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम लाममेटा के प्रगतिशील किसान त्रवेंद्र साहू ने परंपरागत धान की खेती छोड़कर टमाटर की खेती अपनाई। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उन्हें 2 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान मिला। उन्होंने 1.5 एकड़ में मल्चिंग पद्धति और ड्रिप सिंचाई के साथ उन्नत किस्म के टमाटर लगाए।
उन्नत तकनीक और बंपर पैदावार
उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन से उर्वरक, कीटनाशक और उन्नत तकनीक का सही उपयोग हुआ। इस वर्ष टमाटर की बंपर पैदावार ने उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की टमाटर बिक्री कर 7 लाख रुपये शुद्ध मुनाफा कमाया। विशेष रूप से ‘परी’ किस्म की मांग बढ़ी, जिससे बेहतर मूल्य मिला।
आर्थिक सशक्तिकरण और प्रेरणा
त्रवेंद्र साहू के प्रयास ने साबित किया कि फसल विविधीकरण और आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उत्पाद स्थानीय मंडी के अलावा नई दिल्ली और अन्य राज्यों तक भेजे जा रहे हैं। उन्होंने अन्य किसानों को भी उद्यानिकी फसलों की खेती अपनाने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़े: CG News: शहीद गैंदसिंह नायक की 201वीं शहादत दिवस पर डौंडी में राष्ट्रीय आयोजन, CM विष्णु देव साय समेत शीर्ष नेतृत्व होंगे शामिल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










