CG News: बस्तर में जलाशय का जीर्णोद्धार, 3.46 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर ब्लॉक में वन मंत्री केदार कश्यप ने 3 करोड़ 46 लाख 28 हजार रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, इसमें प्रमुख है, तुरपुरा जलाशय का जीर्णोद्धार। 2 करोड़ 95 लाख 28 हजार रुपए की लागत से बनने वाले इस कार्य में जलाशय बांध पर गिट्टी कार्य, नवीन स्लूस, वेस्ट वियर, नहर लाइनिंग और स्ट्रक्चर निर्माण शामिल हैं, प्रशासन का दावा है कि, इससे क्षेत्र की सिंचाई क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
पंचायत भवन और रंगमंच निर्माण
ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए कई नए कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया,
• कोटगढ़ में 20 लाख रुपए की लागत से नया पंचायत भवन
• मुंडागुड़ा में 5 लाख रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण
• केशरपाल में उसरीगुड़ा से नहरनी पहुंच मार्ग पर 5 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण.

पक्की सड़कों का लोकार्पण
वन मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीण आवागमन को सुगम बनाने के लिए 21 लाख रुपए की लागत से निर्मित पक्की सड़कों का लोकार्पण भी किया,
इनमें शामिल हैं,
• कुम्हली: मंगियापारा से मुख्यमार्ग तक
• केशरपाल (सोरगांव): हिरा घर से भागमन घर तक
• सोलेमेटा: अक्षय घर से पंचू घर तक
प्रत्येक सड़क की लागत 7 लाख रुपए है.
सशक्त पंचायत से बदलेगी तस्वीर
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, ये विकास कार्य ग्रामीणों की जीवनशैली और क्षेत्र की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे, उन्होंने पंचायतों को सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों को तेज गति से पूरा करने का भरोसा दिलाया.
समग्र विकास के उद्देश्य
इस परियोजना के माध्यम से जल संसाधन सुधार, ग्रामीण अधोसंरचना, सड़क और पुलिया निर्माण के साथ ही स्थानीय किसानों को सिंचाई के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, ये कदम बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
यह भी पढ़ें : CG News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल को ‘कायाकल्प 2024-25’ में दूसरा स्थान, 89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी पुरस्कृत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









