CG News: प्रदेश के सभी मंदिरों का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, धार्मिक पर्यटनों का होगा विकास
CG News: प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक पहल शुरू की है, इसके तहत ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सभी मंदिरों की वर्तमान स्थिति का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है, राज्य के सभी जिलों से मंदिरों की सुविधाओं, संरचना और आवश्यकताओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी मंगाई गई है.

रिपोर्ट के आधार पर तय होगा विकास का खाका
तैयार रिपोर्ट के आधार पर मंदिरों की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा, इसके बाद जीर्णोद्धार और विकास का चरणबद्ध रोडमैप तैयार होगा, सरकार का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्रों में शामिल करना है, जिसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से योजनाओं को लागू किया जाएगा.
धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़े जाएंगे बड़े मंदिर
अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के प्रमुख और बड़े मंदिरों को चिन्हित कर उन्हें धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क, पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा, इस योजना में शासकीय और सार्वजनिक दोनों प्रकार के मंदिर शामिल होंगे.
रतनपुर महामाया मंदिर के लिए 150 करोड़ का प्रस्ताव
बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित प्राचीन महामाया देवी मंदिर को काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की योजना है, इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है, इसके अलावा दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर और चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर के विकास के लिए भी केंद्र से सहयोग लिया जाएगा.
कलेक्टर करेंगे विकास प्रस्तावों की जांच
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अनुसार, मंदिरों के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रस्ताव आम नागरिक, संस्थाएं या मंदिर समितियां भी दे सकती हैं,
इन प्रस्तावों का तकनीकी और आवश्यकता आधारित परीक्षण जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा, जांच के बाद अंतिम प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर अनुदान स्वीकृत होगा.

प्रदेश में 72 शासकीय मंदिर
प्रदेश में कुल 72 शासकीय मंदिर हैं, जिनका संचालन सीधे राज्य सरकार के अधीन है, ये मंदिर रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में स्थित हैं, प्रमुख मंदिरों में विध्यांवासिनी, दंतेश्वरी, भुवनेश्वरी, बूढ़ा महादेव, सहसपुर शिव मंदिर और जगन्नाथ मंदिर शामिल हैं.
पर्यटन मंत्री का बयान
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि, सरकार धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य कर रही है, प्रमुख मंदिरों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और रतनपुर कॉरिडोर सहित अन्य प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, जिलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










