CG News: एआई और डेटा एनालिटिक्स से शिक्षा में क्रांति, VSK को IBITF की राष्ट्रीय मान्यता
CG News: छत्तीसगढ़ ने शिक्षा प्रशासन में आधुनिक तकनीक के उपयोग से डिजिटल सुशासन का एक मजबूत और उदाहरणीय मॉडल पेश किया है, IIT भिलाई के इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन (IBITF) ने विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) को तकनीक-आधारित उत्कृष्ट शासन के लिए राष्ट्रीय मान्यता दी है.
पारदर्शिता और जवाबदेही का नया आयाम
IBITF के अनुसार VSK छत्तीसगढ़ की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित शासन को प्राथमिकता दी गई है, यह केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग के तहत सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा संचालित एक डिजिटल पहल है, जो शिक्षा तंत्र में डेटा-आधारित निर्णय प्रक्रिया को मजबूत बनाता है.

चुनौतियों का प्रभावी समाधान
छत्तीसगढ़ में 48,500 से अधिक सरकारी विद्यालय, 39 लाख से अधिक छात्र और 1.8 लाख से अधिक शिक्षक/कर्मचारी हैं, इस विशाल तंत्र में डेटा का बिखराव, रियल-टाइम निगरानी की कमी और निर्णय प्रक्रिया में देरी जैसी समस्याएँ थीं, VSK ने इन्हीं चुनौतियों का समाधान एक केंद्रीकृत डिजिटल मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में किया है.
एकीकृत डेटा से शिक्षा प्रणाली हुई मजबूत
VSK में UDISE, HRMIS, पीएम पोषण, PGI, APAAR ID, आधार और GIS मैपिंग जैसे महत्वपूर्ण डेटाबेस का एकीकृत उपयोग किया जा रहा है, इस समन्वित डेटा प्रणाली से स्कूलों की स्थिति, शिक्षक तैनाती, छात्र उपस्थिति, अधिगम परिणाम और शैक्षणिक योजनाओं की निरंतर निगरानी संभव हुई है.
समय पर समाधान
VSK में AI-आधारित एनालिटिक्स और प्रेडिक्टिव मॉडल ड्रॉपआउट और अधिगम अंतराल जैसी चुनौतियों की पहले ही पहचान कर समाधान सुझा रहे हैं, यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य समावेशी, गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा—को मजबूत कर रही है.
मापनीय उपलब्धियां: सफलता की पुष्टि
छत्तीसगढ़ की इस डिजिटल पहल की मापनीय उपलब्धियाँ उल्लेखनीय हैं, लगभग 87% विद्यार्थियों के लिए APAAR ID का निर्माण, 89% आधार सत्यापन और 2.13 करोड़ से अधिक पाठ्यपुस्तकों की बारकोड ट्रैकिंग, इससे अनुमानित ₹50 करोड़ की बचत भी संभव हुई है.
कमांड सेंटर और कॉल सेंटर से बढ़ा जनविश्वास
VSK एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और सक्रिय कॉल सेंटर से समर्थित है, ये व्यवस्थाएँ शिकायत निवारण, डेटा सत्यापन, फील्ड फीडबैक और नागरिकों से संवाद को सुदृढ़ बनाती हैं, जिससे शासन और जनता के बीच विश्वास बढ़ा है.
डेटा-आधारित शासन संस्कृति का निर्माण
IBITF ने कहा है कि, VSK ने शिक्षा प्रशासन में डेटा-आधारित शासन संस्कृति को स्थापित किया है, इसके माध्यम से शिक्षा तंत्र अधिक प्रो-एक्टिव, पारदर्शी और परिणाम-केंद्रित बन रहा है.
राष्ट्रीय मानक: छत्तीसगढ़ की पहचान
एनएम-आईसीपीएस मिशन के तहत स्थापित TIH (Technology Innovation Hub) के रूप में IBITF ने VSK को डेटा-आधारित शिक्षा सुधार और तकनीक-सक्षम सुशासन का राष्ट्रीय मानक बताया है, यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित करती है.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ की साहित्यिक पहचान को मिलेगा राष्ट्रीय मंच, 23 से 25 जनवरी तक रायपुर साहित्य का आयोजन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









