CG News: सांसद संकुल परियोजना से जनजातीय विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक में कहा कि यह योजना जनजातीय क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर पलायन रोकने में सहायक होगी। स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग, कौशल विकास और उद्योग नीति के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।
जनजातीय विकास को मिलेगी नई गति
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना से जनजातीय विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के अवसर सृजित होने से जनजातीय क्षेत्रों से होने वाले पलायन पर प्रभावी रोक लगेगी।
क्लस्टर मॉडल से समग्र विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद संकुल विकास परियोजना के तहत गांवों के क्लस्टर बनाकर विकास का मॉडल तैयार किया गया है, जिससे स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और कौशल विकास को बढ़ावा मिल रहा है।
वनोपज और उद्योग पर फोकस
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और यहां की कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन तथा वनोपज जैसे महुआ, इमली, चिरौंजी के वैल्यू एडिशन से ग्रामीणों की आय बढ़ाई जा रही है। नई उद्योग नीति में अनुसूचित जाति और जनजाति उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा
मुख्यमंत्री ने परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न संकुलों में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से समन्वय के साथ योजना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़े: CG News: धमतरी के आदिवासी अंचल में 50 साल बाद रबी खेती की नई शुरुआत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










