CG News: माड़ बचाओ अभियान को मिली मजबूती, जटवर गांव में स्थापित हुआ 2026 का पहला सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प
CG News: नक्सल मुक्त और सशक्त बस्तर की दिशा में नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित माड़ बचाओ अभियान लगातार प्रभावी होता जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ सड़क, पुल-पुलिया और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं.
स्थापित हुआ नवीन सुरक्षा कैम्प
इसी क्रम में 9 जनवरी को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र में ग्राम जटवर में नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प स्थापित किया गया, यह क्षेत्र पूर्व में नक्सलियों का आश्रय स्थल रहा है, कैम्प की स्थापना का उद्देश्य नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती देना और विकास कार्यों को सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ाना है.

ग्रामीणों में उत्साह और सुरक्षा की भावना
ग्राम जटवर में नवीन कैम्प की स्थापना से आसपास के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है, स्थानीय नागरिकों को अब बेहतर सुरक्षा का भरोसा मिला है, जिससे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है.
रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान
नवीन कैम्प जटवर, कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है, यह जिला मुख्यालय नारायणपुर से 54 किमी, कोहकामेटा थाना से 26 किमी, कच्चापाल से 17 किमी और कोडनार से 6 किमी की दूरी पर स्थित है, जिससे यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
अबूझमाड़ में विकास को मिलेगी रफ्तार
कैम्प की स्थापना से कोगाली, वारापिद्दा, वडापेंदा, करकाबेड़ा, गुरगापदर, घमण्डी और जटवर जैसे गांवों में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल नेटवर्क और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा, अब सुरक्षा निगरानी में विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा.
2026 का पहला सुरक्षा कैम्प
कोहकामेटा थाना क्षेत्रांतर्गत माड़ के दूरस्थ अंचल जटवर में यह वर्ष 2026 का पहला सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प है, इसकी स्थापना में नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर और बीएसएफ की 86वीं, 178वीं, 83वीं और 133वीं वाहिनी का अहम योगदान रहा है.
वर्ष 2025 में बने 27 सुरक्षा कैम्प
नारायणपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में कुल 27 सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प स्थापित किए गए, इनमें कुतुल, कोडलियार, बेड़माकोटी, पदमकोट, कंडुलपार, नेलांगुर, पांगूड़, रायनार, एडजूम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी, काकुर, बालेबेड़ा, कोडेनार, कोडनार, आदिनपार और मन्दोड़ा शामिल हैं.
सुरक्षा के साथ विकास की नई शुरुआत
माड़ बचाओ अभियान के तहत स्थापित यह नया कैम्प अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के समन्वय का मजबूत उदाहरण बन रहा है, इससे न केवल नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आदिवासी अंचलों तक शासन की योजनाओं की प्रभावी पहुंच भी सुनिश्चित होगी.
यह भी पढ़ें : CG News: अछोटी में अभ्युदय संस्थान का रजत जयंती उत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, डॉ. रमन सिंह सपरिवार रहे मौजूद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









