CG News: सिरकट्टी धाम में आध्यात्मिक उत्सव, बनेगा आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र
CG News: गरियाबंद जिले के सिरकट्टी धाम आश्रम में आज आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रीरामजानकी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर के सर्वोच्च शिखर पर धर्मध्वजा की स्थापना की और प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
जागृत आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद देशभर में जो आध्यात्मिक चेतना जागृत हुई है, उसकी अखंड धारा आज सिरकट्टी धाम में धर्मध्वजा स्थापना के रूप में प्रकट हो रही है, उन्होंने कहा कि, धर्म केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों की प्रेरणा भी है.

समरसता और संस्कृति का केंद्र
मुख्यमंत्री ने सिरकट्टी धाम आश्रम को सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और आध्यात्मिक जागरण का सशक्त केंद्र बताया, इस अवसर पर उन्होंने आश्रम परिसर में समरसता भवन के निर्माण हेतु 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.
छत्तीसगढ़ और प्रभु श्रीराम का पावन संबंध
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है, क्योंकि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल का बड़ा भाग इसी भूमि पर व्यतीत किया, दंडकारण्य और अबूझमाड़ जैसे क्षेत्र, जो कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे, आज शांति, विकास और विश्वास के मार्ग पर अग्रसर हैं.
तीर्थ दर्शन योजनाओं से सशक्त होती श्रद्धा
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि, श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत अब तक 39 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थयात्रा कराई जा चुकी है, वहीं मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना के अंतर्गत 5 हजार से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो चुके हैं.
शक्तिपीठों और धार्मिक स्थलों का समग्र विकास
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास का कार्य निरंतर प्रगति पर है,
• भोरमदेव क्षेत्र के समग्र विकास हेतु स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 148 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं,
• रतनपुर विकास के लिए प्रस्ताव भेजा गया है,
• इस वर्ष राजिम कल्प-कुंभ का आयोजन भव्य स्वरूप में किया जाएगा.
जनसहभागिता से निर्मित भव्य श्रीरामजानकी मंदिर
मुख्यमंत्री ने कहा कि, श्रीरामजानकी मंदिर जनसहभागिता का अनुपम उदाहरण है, लगभग 22 हजार परिवारों के सहयोग से 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह मंदिर 10 वर्षों की साधना का परिणाम है, राजस्थान के शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक शैली में बिना सीमेंट और छड़ के निर्मित इस मंदिर की आयु लगभग एक हजार वर्ष आंकी गई है.
आस्था, एकजुटता और संस्कृति का जीवंत प्रतीक
मुख्यमंत्री साय ने मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी श्रद्धालुओं और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह मंदिर छत्तीसगढ़ की आस्था, एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त प्रतीक है, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने धर्मध्वजा रोहण को ऐतिहासिक बताते हुए इसे धर्म, अध्यात्म और सामाजिक समरसता की स्थापना का प्रतीक कहा, वहीं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने इसे अलौकिक और अविस्मरणीय अनुभव बताया.
श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति
सिरकट्टी आश्रम के महामंडलेश्वर महंत संत गोवर्धन शरण व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया, कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू एवं दीपेश साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि, देशभर से आए संत-महात्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : CG News: डिजिटल सुशासन की मिसाल, ई-ऑफिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अधिकारियों को सम्मान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









