CG News: रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला 2026, 15,000 पदों पर सीधी भर्ती
CG News: राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय (GEC) में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस मेले में 15,000 से अधिक पदों पर निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां सीधी भर्ती करेंगी, खास बात यह है कि, इस बार पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाते हुए प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
रोजगार विभाग ने इस बार मेले को अव्यवस्था से बचाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसा मॉडल अपनाया है, उम्मीदवारों को ई-रोजगार पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं,
• एडमिट कार्ड के लाभ: इसमें इंटरव्यू का दिन, समय और रूम नंबर पहले से दर्ज होगा,
• भटकाव से मुक्ति: छात्रों को घंटों लाइन में नहीं लगना होगा, वे सीधे अपने आवंटित समय पर पहुँच सकेंगे,
• स्मार्ट चयन: उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार पसंदीदा कंपनी का चुनाव पहले ही कर चुके हैं.

बिलासपुर और दुर्ग के छात्र सबसे आगे
इस मेगा रोजगार मेले के प्रति युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, 20 जनवरी तक कुल 56,608 युवाओं ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लिया है, आंकड़ों पर नजर डालें तो,
• बिलासपुर: 5,211 आवेदकों के साथ टॉप पर,
• दुर्ग: 4,142 आवेदकों ने रुचि दिखाई,
• रायपुर: 4,092 युवाओं ने पंजीकरण कराया,
कुल 45 से अधिक नामी कंपनियां मौके पर ही साक्षात्कार (Interview) लेकर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगी.
तीन दिवसीय जिलावार शेड्यूल
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने संभाग और जिलावार तारीखें तय की हैं, मेला प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलगा,
29 जनवरी: रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, सरगुजा संभाग के जिले एवं सक्ती,
30 जनवरी: दुर्ग संभाग के समस्त जिले (दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव आदि) और जांजगीर, मुंगेली, सारंगढ़,
31 जनवरी: बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जीपीएम और समस्त बस्तर संभाग के जिले.
पारदर्शिता और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रशासनिक और रोजगार विभाग ने सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की पूरी तैयारी कर ली है, ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्रणाली से न केवल पारदर्शिता आएगी, बल्कि भर्ती प्रक्रिया भी तेज होगी, विभाग ने स्पष्ट किया है कि, उम्मीदवार केवल अपने आवंटित दिन पर ही उपस्थित हों ताकि व्यवस्था बनी रहे, यह पहल छत्तीसगढ़ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डोंगरगढ़ में जैनाचार्य विद्यासागर समाधि महोत्सव में हुए शामिल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |








