CG News: एनआईटी रायपुर को DSIR द्वारा स्वीकृत STREE परियोजना, 300 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
CG News: विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) ने ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर को STREE (Skill Development through Technological Resources for Empowering Economic Growth of Women) परियोजना की स्वीकृति दी, यह पहल धमतरी जिले की ग्रामीण महिलाओं को प्रौद्योगिकी आधारित कौशल विकास, उद्यमिता और सतत आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है.
परियोजना का उद्देश्य
• धमतरी जिले में महिला कौशल उपग्रह केंद्रों की स्थापना,
• अगले 36 महीनों में 300 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देना,
• प्रशिक्षण के मुख्य क्षेत्र,
o कोसा (कोकून) रेशम फाइबर निष्कर्षण एवं प्रसंस्करण
o आधुनिक बुनाई तकनीकें
o उत्पाद डिजाइन एवं विकास
o उद्यमिता विकास कार्यक्रम
o बाजार संपर्क सहायता
प्रमुख भागीदार और संचालन
• एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (NITRRFIE) द्वारा कार्यान्वित,
• परियोजना के प्रमुख: डॉ. अनुज कुमार शुक्ला, सहायक प्राध्यापक एवं प्रधान अन्वेषक,
• स्थानीय सहयोग: धमतरी जिला प्रशासन (कलेक्टर, CEO जिला पंचायत, सहायक निदेशक CSSDA),
• तकनीकी मार्गदर्शन: डॉ. एन. वी. रामना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर,
• वित्तीय सहायता: ₹90 लाख, DSIR के TDUPW प्रोग्राम के तहत.
मुख्यमंत्री और निदेशक का संदेश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, STREE परियोजना का एनआईटी रायपुर को स्वीकृत होना धमतरी की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, यह पहल महिला-नेतृत्व वाले सूक्ष्म उद्यमों और सतत आजीविका के अवसर बढ़ाएगी,
डॉ. एन. वी. रामना राव ने कहा कि, यह परियोजना ग्रामीण महिलाओं के लिए सतत और स्केलेबल समाधान प्रदान करने हेतु अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को जमीनी विकास के साथ जोड़ती है और महिला सशक्तिकरण में एक मील का पत्थर साबित होगी.
उम्मीदित लाभ
• ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित कौशल विकास,
• महिला-नेतृत्व वाले सूक्ष्म उद्यमों का सृजन,
• सतत आजीविका के नए अवसर,
• क्षेत्रीय आर्थिक विकास और समावेशी प्रगति को बढ़ावा.
महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय
STREE परियोजना धमतरी में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और कौशल प्रशिक्षण का नया अध्याय खोलेगी, इसके माध्यम से महिलाओं को व्यवसाय, उद्यमिता और बाजार से जोड़ने वाले सतत अवसर मिलेंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला नेतृत्व में मजबूती आएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ में MSP पर दलहन और तिलहन फसलों की खरीद होगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










