CG News: सूरजपुर की महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की ताकत, पोषण निर्माण में निभा रहीं अहम भूमिका
CG News: सूरजपुर जिले की महिला स्व-सहायता समूहों ने दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की सशक्त मिसाल प्रस्तुत की है, ये महिलाएं न केवल स्वयं सशक्त हो रही हैं, बल्कि माताओं और बच्चों के पोषण अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
पोषण और सशक्तिकरण का सशक्त संगम
पोषण आहार (रेडी-टू-ईट) निर्माण संयंत्र सरकार द्वारा संचालित ऐसे केंद्र हैं, जिन्हें महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाता है, इन केंद्रों में गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों के लिए गेहूं, दालें, दूध और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर आहार तैयार किया जाता है, जिससे पोषण सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण दोनों सुनिश्चित होते हैं.
स्वादिष्ट और पोषक आहार का निर्माण
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए त्वरित उपभोग हेतु पोषण आहार संयंत्रों में नमकीन दलिया और मीठा शक्ति आहार तैयार किया जाता है। ये आहार विटामिन ‘ए’ और ‘डी’, थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक अम्ल, आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से समृद्ध हैं.
संयंत्रों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
सूरजपुर जिले में कुल 7 पोषण आहार संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें भैयाथान, प्रतापपुर और सूरजपुर में 3 संयंत्र सक्रिय रूप से संचालित हो रहे हैं, इन तीनों संयंत्रों में 32 महिलाएं प्रत्यक्ष रूप से पोषण आहार निर्माण कार्य में संलग्न हैं, तैयार आहार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
वितरण व्यवस्था में स्व-सहायता समूहों की भूमिका
भैयाथान विकासखंड में 15 और प्रतापपुर विकासखंड में 13 महिला स्व-सहायता समूह सक्रिय हैं, इन समूहों से जुड़ी कुल 430 महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों तक पोषण आहार का नियमित वितरण सुनिश्चित कर रही हैं, इस पहल से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं.
मानसिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण
इस योजना से महिलाएं केवल आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी सशक्त हुई हैं, आत्मविश्वास से भरी ये महिलाएं अब अपने परिवारों और समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरक शक्ति बन रही हैं.
पोषण और महिला सशक्तिकरण का प्रेरणादायी मॉडल
सूरजपुर जिले की यह पहल पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है, सशक्त महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनकर विकास की मुख्यधारा में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें : CG News: देश की पहली NQAS प्रमाणित IPHL बनी रायपुर लैब, छत्तीसगढ़ ने रचा स्वास्थ्य क्षेत्र में इतिहास
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










