CG News: बलरामपुर में तातापानी महोत्सव का आगाज 14 जनवरी से, CM विष्णुदेव साय करेंगे उद्घाटन
CG News: बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में 14 से 16 जनवरी तक भव्य तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, महोत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे, इस अवसर पर जिले को विकास की बड़ी सौगात मिलने जा रही है.
विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ₹650 करोड़ की लागत से 210 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, इसके साथ ही सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न कराया जाएगा.
![]()
तैयारियों पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क
तातापानी महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी, अधिकारियों ने बताया कि, यह आयोजन जिले का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव है, जिसे सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं.
लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
प्रशासन के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लाखों श्रद्धालु एवं पर्यटक तातापानी पहुंच सकते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं.

बुनियादी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु
• अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती
• टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था
• बेहतर बिजली एवं प्रकाश व्यवस्था
• मोबाइल शौचालय सहित शौचालयों की संख्या में वृद्धि
• एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक उपचार केंद्र
जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि, महोत्सव की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस एवं होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे, भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी.
नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति
तातापानी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे, इस दौरान बॉलीवुड गायक आदित्य नारायण, भोजपुरी गायक रितेश पांडे और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
आमजन से की सहयोग की अपील
कलेक्टर और एसपी ने आम नागरिकों से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और ऐतिहासिक आयोजन के लिए सहयोग की अपील की है, प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि, तातापानी महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें : CG News: कबीरधाम को विकास की बड़ी सौगात, ₹19 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










