CG News: गणतंत्र दिवस पर बस्तर में बदला माहौल, लोकतंत्र की आवाज़ गांव-गांव गूँजेगी

CG News: गणतंत्र दिवस पर बस्तर में बदला माहौल, लोकतंत्र की आवाज़ गांव-गांव गूँजेगी

CG News: गणतंत्र दिवस पर बस्तर में बदला माहौल, लोकतंत्र की आवाज़ गांव-गांव गूँजेगी

CG News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर में विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, अब बस्तर के लोग खुलकर हंसने लगे हैं, समूह में अपनी बात रखने लगे हैं और लोकतंत्र की आवाज सुदूर अंचलों तक स्पष्ट सुनाई दे रही है, यह बदलाव बस्तर में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का संकेत है.

गांव-गांव में बढ़ा जन-उत्साह

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस गणतंत्र दिवस पर बस्तर के सभी गांव उत्साह और सक्रिय भागीदारी के साथ शामिल होंगे, लोगों की सहभागिता यह दर्शाती है कि, अब बस्तर में लोकतांत्रिक चेतना मजबूत हो रही है और जनता शासन के साथ जुड़ रही है.

गणतंत्र दिवस के लिए बस्तर में विशेष तैयारी, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा-  लोग खुलकर हंसने लगे हैं, लोकतंत्र बोल रहा है… - chhattisgarhaaspaas

संभाग मुख्यालयों में ध्वजारोहण की पहल

मीडिया से चर्चा के दौरान विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा बिलासपुर में ध्वजारोहण करने को एक सकारात्मक परंपरा बताया, उन्होंने कहा कि, सभी संभाग मुख्यालयों में ध्वजारोहण करना लोकतंत्र को जनता के और करीब लाने की एक सराहनीय पहल है.

भाजपा संगठन की प्रशंसा

कांग्रेस में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस को भाजपा की संगठनात्मक ताकत से सीख लेनी चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में मजबूत है और राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है.

जवानों के शौर्य से बस्तर होगा लाल आतंक से मुक्त: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

गांवों में होगा ‘उल्लास मेला’

26 जनवरी को बस्तर जिले में गणतंत्र दिवस केवल ध्वजारोहण तक सीमित नहीं रहेगा, इस दिन जिले के हर गांव में ‘उल्लास मेला’ का आयोजन किया जाएगा, जो साक्षरता और शिक्षा के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

शिक्षा और साक्षरता का महोत्सव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है, ‘उल्लास मेला’ के माध्यम से शिक्षा, साक्षरता और जागरूकता को गांव-गांव तक पहुँचाया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक जानकारी और अवसर पहुँच सके.

प्रशासन और जनभागीदारी से बनेगा अभियान सफल

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और कोटवार शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सर्वे और प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे.

यह भी पढ़ें : MP News: भोपाल खामखेड़ा पुलिया धंसने से गंभीर सड़क हादसा टला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें