MP News : एमपी में जल्द शुरू होगी सिविल डिफेंस वालंटियर की भर्ती

MP News : एमपी में जल्द शुरू होगी सिविल डिफेंस वालंटियर की भर्ती

MP News : एमपी में जल्द शुरू होगी सिविल डिफेंस वालंटियर की भर्ती

MP News : भारत – पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए और आपदा प्रबंधन को सजग बनाने के लिए अब जिले के प्रत्येक गांवों से दो लोगों को सिविल डिफेंस या वालंटियर में भर्ती किया जाएगा.

नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना

सिविल डिफेंस वालंटियर को नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. शिविर का उद्देश्य शहरों और ग्रामों में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए तत्पर रहने की प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करना होता है.

जानकारी के अनुसार एमपी के जिलों के प्रत्येक गांवों से दो लोगों को सिविल डिफेंस या वालंटियर में भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती में सेना रिटायर, स्वयंसेवक, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी के सदस्य, एनएसएस के सदस्य व निजी सुरक्षा एजेंसियों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसको लेकर राजधानी भोपाल में आवेदन शुरू भी हो गए है.

रीवा में जल्द होंगीं भर्ती प्रक्रिया

11 मई को मुख्य सचिव अनुराग जैन के द्वारा रीवा संभागीय बैठक बुलाई गई जिसमें आपातकालीन सायरन और किसी भी आपदा से निपटने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर भर्ती को जोर दिया गया. इस बैठक के दौरान कमिश्नर जामोद, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्य सचिव ने बताया कि जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.

सिविल डिफेंस के लिए नामांकन भर्ती

मुख्य सचिव ने सिविल डिफेंस अधिनियम के तहत नागरिक सुरक्षा हेतु स्वयंसेवकों को नामांकन भर्ती के निर्देश देते हुए बताया कि उनका प्रारंभिक प्रशिक्षण कराएं ताकि आपदा प्रबंधन के समय इनकी उपयोगिता व भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2 स्वयंसेवकों व प्रत्येक नगरीय निकाय वार्डो से 2 से 5 सिविल डिफेंस वालेंटियर्स बनाये जाएगें . फिलहाल योग्यता को लेकर किसी प्रकार का उल्लेख नहीं किया गया है. जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़े : MP News : एमपी में उन्नत खेती के लिए ड्रोन उड़ाना सीखेंगे किसान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें