MP News : एमपी की लाड़ली बहनों को सीएम मोहन ने दिया बड़ा तोहफा
MP News : मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत ₹1543.16 करोड़ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं। इस राशि के जारी होने से प्रदेशभर की बहनों में उत्साह का माहौल है.
रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹1500
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौगात दी है!मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन से एक क्लिक में लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹1250-₹1250 ट्रांसफर किए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक अहम घोषणा भी की. जिसमें रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को ₹250 अतिरिक्त मिलेंगे, जिससे अगली किस्त की राशि बढ़कर ₹1500 हो जाएगी। यह पहल निश्चित रूप से बहनों के लिए इस त्योहार को और भी आनंदमय बना देगी।
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहनें मायके और ससुराल दोनों घरों को धन्य बनाती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी, तब कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए सवाल उठाया था कि सरकार पैसे कहां से लाएगी।
डॉ. यादव ने दृढ़ता से कहा, हम कह रहे हैं कि बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार अपनी बहनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश के सतना में सड़क न होने से बीमार महिला ने तोड़ा दम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |