MP News : एमपी में वृद्धा पेंशन को बढ़ाने को लेकर उठ रही मांग
MP News : एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को एक पत्र लिखा हैं.जिसमें उन्होंने पेंशन बढ़ाने की मांग की है.उमंग सिंघार ने सरकार से वृद्धावस्था पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने का अनुरोध किया है.
उठ रही वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग
एमपी में लाडली बहना योजना आने के बाद से प्रदेश में लगातार वृद्धा पेंशन बढ़ाने को लेकर मांग उठ रही है.अब एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा सरकार को एक पत्र लिखकर पेंशन बढ़ाने की मांग की गई है.उमंग सिंघार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किये जाने का अनुरोध किया गया है.
सतना हादसा: 50 सवारियों से भरी बस पलटी, फिर जलकर हुई खाक
जरूरतों के हिसाब से कम है पेंशन की राशि
वर्तमान में एमपी के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 600 मासिक सहायता मिलती है.पेंशन की राशि उनकी जरूरतों के हिसाब से बेहद कम है.वहीं विधवा कल्याणी महिलाओं और दिव्यांगजनों को भी इसी राशि पर गुजारा करना पड़ रहा है.इस समस्या को देखते हुए सरकार को पेंशन राशि को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए.
पेंशन बढ़ने से क्या होगा सरकार पर असर?
वर्तमान में सरकार द्वारा 55 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को हर महीने 331 करोड़ की पेंशन राशि वितरित की जाती है यदि नई योजना को मंजूरी मिलती है, तो सरकार को हर महीने लगभग ₹827 करोड़ रुपये का खर्च लेना होगा. यानी सरकार पर हर महीने 496 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा जाएगा.
यह भी पढ़े : MP News : सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को दिया बड़ा झटका

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |