Search
Close this search box.

Dhanteras: धनतेरस पर यह सामान ना ख़रीदे वरना नहीं होगी घर में बरकत  

Dhanteras: धनतेरस पर भूल कर भी ना ख़रीदे यह वस्तु वरना नहीं होगी घर में बरकत  

Dhanteras: धनतेरस पर भूल कर भी ना ख़रीदे यह वस्तु वरना नहीं होगी घर में बरकत  

Dhanteras : इन दिनों दीवाली की तैयारी जोरों पर चल रही हैं, बाजार सज चुके हैं जहाँ हर तरफ भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं लोगों के घरों में साफ सफाई भी जारी है. घरों की साज-सज्जा के लिए लोग खूब से खरीदी कर रहे हैं की कही कोई कमी ना रह जाए. धनतेरस पर दुकानों पर सामान खरीदने की परंपरा काफ़ी लंबे समय से चली आ रही है.

वास्तु के हिसाब से करे खरीदी 

वास्तु और ज्योतिष के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी द्वारा बताया गया की, “धनतेरस के दिन कई ऐसी वस्तुएं होती हैं जिनको हम वास्तु के हिसाब से खरीद सकते हैं जो बहुत ही शुभ होता है. धनतेरस के दिन विशेष रूप से सोना, चांदी, झाड़ू, पीतल और तांबे के बर्तन खरीदना चाहिए. धनतेरस के दिन धनिया खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है.

ख़रीदे लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति 

धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति भी लेना चाहिए इससे घरो में बरकत बनी रहती है, लेकिन सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से कौड़ी और गोमती चक्र भी खरीदना चाहिए. धनतेरस के दिन अच्छे मुहूर्त में चांदी का सिक्का और सोने के आभूषण लेना बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन ओरिजिनल हत्था जोड़ी जरुर ख़रीदे और उसे वैदिक रीति से सिद्ध करके रखें, इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

भूल कर भी ना ख़रीदे ये वस्तुएं 

इस बार धनतेरस की शुरुआत 29 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 10.34 से होगी जिसका समापन 30 अक्टूबर बुधवार दोपहर 1.17 मिनट पर होगा.धनतेरस के दिन लोहा, एल्युमिनियम, स्टील के बर्तन नहीं लेना चाहिए. इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न नहीं होतीं.

इस दिन काला कंबल और काले कपड़े भी नहीं खरीदना चाहिए और ना ही किसी को उधार पैसे देना चाहिए. इन सब के अलावा धनतेरस पर प्लास्टिक, कांच और एल्युमिनियम की वस्तुएं भी नहीं खरीदनी चाहिए.

यह भी पढ़े : MPPSC 2024 : MPPSC प्री एग्जाम का फर्जी पेपर 25000 रुपए में बिका ?

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें