MP News : पोस्टर विवाद पर दिग्विजय सिंह का बयान, गद्दारों को पहचानों
MP News : मध्य प्रदेश में वक्फ बिल के विरोध करने की वजह से कल प्रदेश भर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया था. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर को लेकर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की तैयारी में है. पोस्टर को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गद्दारों को पहचानों.
गद्दारों को पहचानों : दिग्विजय सिंह
वक्फ बिल के विरोध करने की वजह से कल प्रदेश भर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए थे. जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया था. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इन पोस्टरों को लगाया था. पोस्टरों में लिखा था- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार. वक्फ बिल संशोधन’ को लेकर एमपी के कई शहरों में विरोध हो रहा है. कांग्रेस पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की तैयारी में है. पोस्टर को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गद्दारों को पहचानों.
वक्फ संशोधन विधेयक का किया था विरोध
जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा था, “वक्फ संशोधन बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ है, क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है. उनके अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास हो रहा है. यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है.” उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं करने के आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी के मरीजों को इलाज के लिए छोड़ना पड़ा राज्य

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |