Sidhi News:सीधी में सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
Sidhi News:सीधी–सिंगरौली हाईवे पर बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकराई, हादसे में चार लोगों की मौत और दो घायल। प्रशासन की लापरवाही, सड़क पर बिना सुरक्षा व्यवस्था के खड़ा ट्रक और कार्यक्रम स्थल पर तैनात अधिकारियों पर सवाल। सीएम दौरा रद्द, परिजनों को राहत राशि दी जाएगी।
जानिए पूरा मामला
सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़क किनारे खड़े टेंट से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभ में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरे की मौत जिला अस्पताल सीधी में हुई और चौथे घायल ने शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल रीवा में दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या चार तक पहुंच गई है, जबकि दो घायलों का इलाज रीवा में जारी है।इस हादसे में धर्मेंद्र जायसवाल (24), गीता उर्फ आदित्य (55), प्रिंस जायसवाल (30) और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई। दो गंभीर घायल बालकृष्ण प्रजापति (25) और अजय जायसवाल (22) का इलाज रीवा में जारी है। सभी जेठुला गांव के निवासी हैं।
कार्यक्रम स्थल पर तैनात थे अधिकारी
सीएम के कार्यक्रम के लिए सड़क पर ट्रक और टेंट सामग्री उतारने की ड्यूटी सैकड़ों कर्मचारियों को दी गई थी। सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी, एसपी संतोष कोरी, एसडीएम प्रिया पाठक, थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडे, यातायात प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, तहसीलदार बहरी इंद्रभान सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
कांग्रेस और परिजनों के आरोप
हादसे के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सड़क पर टेंट का सामान उतारा जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
मृतकों के परिजनों ने भी साफ कहा कि हादसे की वजह ट्रक की लापरवाही है। ट्रक अंधेरे में बिना सुरक्षा व्यवस्था के खड़ा था, जिससे चार जिंदगियां खत्म हो गईं।
पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल
जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों की जांच और परिजनों से संपर्क में अनियमितता पाई गई, जो संवेदनशीलता और प्रोटोकॉल के खिलाफ है।
रीवा में सेवा पखवाड़ा का आगाज़, डिप्टी सीएम ने की नमो प्रदर्शनी का शुरुआत
सीएम का दौरा रद्द, कलेक्टर का आश्वासन
हादसे की खबर फैलते ही मुख्यमंत्री का सीधी दौरा तत्काल रद्द कर दिया गया। सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने और हादसे की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |