Free Health Camp In Rewa : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की विशेष पहल, जिले भर में 9 से 22 मार्च तक लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
Free Health Camp In Rewa : उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर जिले भर में 9 मार्च से 22 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मेडीकल कालेज ऑडिटोरियम में 9 मार्च को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर अभियान का शुभारंभ किया।
इन शिविरों में एनीमिया, किडनी रोग, लीवर रोग, ह्मदय रोग, विभिन्न तरह की विटामिनों की कमी, थायराइड, डायबिटीज सहित अन्य रोगों की निःशुल्क जाँच की जाएगी। जाँच के बाद यदि किसी व्यक्ति में रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका समुचित उपचार किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर मेडिकल कालेज, कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय बिछिया, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संजीवनी क्लीनिकों में आयोजित किए गए है।
इन शिविरों में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। इन शिविरों में मेडिकल कालेज में 400, जिला अस्पताल में 300, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सिविल अस्पतालों में 200 तथा शेष अस्पतालों में प्रतिदिन 100 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम भी प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर निःशुल्क जाँच करेगी।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |