Gwalior News: अमित शाह ने एमपी को दी बड़ी सौगात, रोजगार और निवेश के नए अवसरों का किया उद्घाटन
Gwalior News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित एमपी ग्रोथ समिट 2025 के अवसर पर दो लाख करोड़ रुपये के निवेश परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया, उन्होंने ग्वालियर व्यापार मेले का भी शुभारंभ किया, जो 1905 से संचालित हो रहा है, इस दौरान अटल म्यूजियम के उन्नयन का लोकार्पण भी रिमोट बटन दबाकर किया गया.
रोजगार और विकास के अवसर
एमपी ग्रोथ समिट से राज्य में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, यह आयोजन अटल जी की जन्मभूमि ग्वालियर में हो रहा है और समिट के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, इस पहल से लगभग 1,93,000 रोजगार सृजित होंगे.

केंद्रीय मंत्रियों ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, एमपी ग्रोथ समिट सुशासन और संतुलित विकास का उदाहरण है, उन्होंने अटल जी की दूरदर्शिता का स्मरण कराते हुए बताया कि, यह निवेश और उद्योग स्थापना राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव की दूरदर्शी पहल
अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने मध्यप्रदेश के संतुलित विकास के लिए ‘क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव’ की नई और दूरदर्शी शुरुआत की है, पीएम मित्र पार्क जैसी परियोजनाओं से पारंपरिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ा है, जिससे किसानों और स्थानीय उद्योगों को लाभ मिला है.
सिमेट्रिक इंडस्ट्रियल विकास और भौगोलिक लाभ
अमित शाह ने कहा कि, मध्यप्रदेश का भौगोलिक लोकेशन राज्य को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाता है, उन्होंने सुझाव दिया कि, राज्य में सिमेट्रिक इंडस्ट्रियल विकास होना चाहिए, जिससे दक्षिण, पश्चिम और दिल्ली से जुड़े जिलों में उद्योग स्थापित होकर पूरे राज्य का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके.
एमपी को मिली बड़ी सौगात
समिट में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 23 परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ,
• ऊर्जा क्षेत्र: 3 परियोजना
• खनन क्षेत्र: 13 परियोजना
• पर्यटन क्षेत्र: 2 परियोजना
• स्वास्थ्य क्षेत्र: 3 परियोजना
• अनुमानित रोजगार सृजन: 1,93,000 नए अवसर.
यह भी पढ़ें : Gwalior News: गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. मोहन यादव की तारीफ की, क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव को बताया मध्यप्रदेश के संतुलित विकास की नींव
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









