Gwalior News: गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. मोहन यादव की तारीफ की, क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव को बताया मध्यप्रदेश के संतुलित विकास की नींव
Gwalior News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय : मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य के संतुलित विकास के लिए क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव आयोजित करने की पहल की सराहना की, उन्होंने कहा कि, यह पहल गुजरात के ‘वाइब्रेंट गुजरात’ इंडस्ट्रियल समिट जैसी दूरदर्शी और व्यवस्थित योजना की याद दिलाती है.
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का महत्व
अमित शाह ने कहा कि, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित निवेश कॉन्क्लेव और भूमिपूजन का सिलसिला आने वाले समय में मध्यप्रदेश के संतुलित विकास के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा, उन्होंने बताया कि, 2 लाख करोड़ रुपये का वर्तमान निवेश हर क्षेत्र की जनता के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि राज्य का संतुलित विकास ही समग्र प्रगति की कुंजी है.
पारंपरिक फसलों और निवेश का लाभ
अमित शाह ने मालवा, ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में पारंपरिक फसल कपास का उदाहरण देते हुए कहा कि, पीएम मित्र पार्क जैसी परियोजनाओं के कारण इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ा है और कपास किसानों के लिए फिर से लाभकारी फसल बन गई है, यह निवेश ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्थानीय किसानों के लिए अवसर पैदा करता है.
भौगोलिक लाभ और औद्योगिक विकास
केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि, राज्य से पूरे देश के आधे हिस्से तक कम लागत में आपूर्ति संभव है, उन्होंने सुझाव दिया कि, सिमेट्रिक इंडस्ट्री विकसित करना आवश्यक है, ताकि दक्षिण, दिल्ली से जुड़े और पश्चिमी क्षेत्रों में औद्योगिक विकास समान रूप से हो, इससे राज्य अपने भौगोलिक लाभ का पूर्ण उपयोग कर सकेगा.
संतुलित विकास की मजबूत नींव
अमित शाह ने समिट को डॉ. मोहन यादव की दूरदर्शी सोच का उदाहरण बताया और उन्हें बधाई दी, उन्होंने कहा कि, इस पहल ने मध्यप्रदेश के चहुँमुखी और संतुलित विकास की एक मजबूत नींव रखी है और आने वाले वर्षों में यह राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गाय धर्म एवं विज्ञान’ ग्रंथ का किया विमोचन.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









