रीवा : समाजसेवी विश्वनाथ पटेल चोटी वाला द्वारा हाईवोल्टेज अनशन
रीवा : रीवा जिला के गुढ़ विधानसभा के तमरादेश में 20 जून से बहुचर्चित समाजसेवी विश्वनाथ पटेल चोटी वाला द्वारा हाईवोल्टेज अनशन करके अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन के द्वारा राजस्व प्रकरणों का पक्षपात पूर्ण निराकरण किये जानें को लेकर विभागीय जांच की मांग की जा रही है.
विश्वनाथ पटेल चोटी वाला आईएएस वैशाली जैन के कार्य प्रणाली से त्रस्त होकर हाथ पैर व गले में जंजीर डालकर 20 जून से धरने पर बैठे हुए हैं. उनकी मांगे पूरी न होने पर शनिवार 21 जून को 80 फीट ऊंचे वृक्ष में धरने पर बैठे हुए हैं. अभी तक जिला प्रशासन इस मामले पर पूरी तरह से मौन है. इसके साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,कोई भी अधिकारी अभी तक धरना स्थल नहीं पहुंचे हैं और न ही पुलिस प्रशासन धरना स्थल पहुंचा है.
विश्वनाथ पटेल चोटी वाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जान जोखिम में डालकर हाई वोल्टेज धरना चल रहा है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन वातानुकूलित कमरे में बैठकर आराम फरमा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक अनशनकारी लो ब्लडप्रेशर का मरीज हैं. यदि 80 फीट ऊंचे पेड़ पर अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी है तो किसी भी घटना की संपूर्ण जवाब देगी क्या जिला प्रशासन तय करेगा यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है. खैर यह देखने वाली बात होगी कि अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन की विभागीय जांच कब तक होगी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |