MP News : एमपी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, इंदौर में मिले मरीज
MP News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। मरीजों को निजी अस्पताल में अलग–अलग बीमारियों से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया था। जिसमें मरीजों की जांचो में कोरोना की पुष्टि की गई है।
कोरोना के मिले मरीज
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के निजी अस्पताल में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। इन दोनों ही मरीजों को निजी अस्पताल में अलग–अलग बीमारियों से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया था। इनकी कई तरह की जांचें की गई तो उसमें कोरोना की पुष्टि की गई है। अस्पताल में कोरोना वायरस रोकथाम की पूरी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मरीजों को काफी समय से सर्दी–खांसी थी जो कि ठीक ही नहीं हो रही थी। इनमें से महिला की अन्य बीमारियों के चलते मौत हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है। युवक को अस्पताल के अलग वार्ड में रखा गया है। उसकी हालत ठीक बताई गई है।
जाँच में पाया गया पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार अरबिंदो अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि कुछ मरीज ऐसे होते हैं जिनकी सर्दी-खांसी जल्द ठीक नहीं होती है। ऐसे में उनकी एक विशेष फ्लू पैनल जांच होती है जिसमें कोविड की भी जांच होती है। इस जाँच में युवक को कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसे अलग वार्ड में आइसोलेट किया गया है। उसकी हालत अब ठीक है।
यह भी पढ़े : MP News : एमपी बीजेपी करेगी नेताओं की तहकीकात,बनाई जाएगी नई रणनीति

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |