Indaur News: इंदौर में दूषित पानी से 15 मौतें, हाईकोर्ट से लेकर NHRC तक हड़कंप
Indaur News: इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है, जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 6 जनवरी तय की है, रिपोर्ट में सरकार ने अब तक सिर्फ 4 मौतों की पुष्टि की है, जबकि अलग-अलग स्रोतों से 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.
हस्तक्षेप याचिका पर टिप्पणी से इनकार
मामले में इंटरविनर गोविंद सिंह बैस की ओर से मीडिया पब्लिकेशन पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझा.

NHRC ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया है, आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
अस्पतालों में भर्ती सैकड़ों मरीज
दूषित पानी से प्रभावित 16 बच्चों सहित 201 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, गुरुवार को महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि 15 मौतें दूषित पानी के कारण ही हुई हैं.
कल्चर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
CMHO डॉ. माधव हसानी ने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि, दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़े और उनकी जान गई, वहीं कलेक्टर शिवम वर्मा का कहना है कि, मेडिकल कॉलेज में कल्चर टेस्ट किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.
लीकेज पॉइंट बनी बड़ी वजह
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माना कि, भागीरथपुरा क्षेत्र में पेयजल में सीवेज का पानी मिला है, उन्होंने कहा कि, चौकी के पास लीकेज वाली जगह से contamination की आशंका सबसे अधिक है.
खतरनाक बैक्टीरिया की आशंका
विशेषज्ञों के अनुसार, दूषित पानी में Shigella, Salmonella, Cholera और E.coli जैसे घातक बैक्टीरिया पाए जा सकते हैं, ड्रेनेज और केमिकल वेस्ट के मिश्रण से पानी और अधिक जहरीला हो जाता है.
राहुल गांधी का सरकार पर हमला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर लिखा कि, इंदौर में पानी नहीं, जहर बांटा गया और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा, उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई की मांग की.
भोपाल में विरोध प्रदर्शन
भोपाल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन किया, गंदे पानी में मंत्री का पुतला डुबोया गया और नारेबाजी की गई.
मंत्री के सामने फूटा लोगों का गुस्सा
भागीरथपुरा पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय के सामने मृतकों के परिजनों ने 2-2 लाख रुपए के चेक लेने से इंकार कर दिया, महिलाओं ने गंदे पानी की समस्या को लेकर नाराजगी जताई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा पुलिस को नववर्ष का तोहफा, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को डीआईजी पद पर पदोन्नति
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









