Indaur News: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, इंदौर नगर निगम कमिश्नर और अधिकारी हटाए गए
Indaur News: इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को हटा दिया है, उन्हें अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है, साथ हीं एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है.
कारण बताओ नोटिस और अन्य कार्यवाही
शुक्रवार दोपहर को नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव और एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था,
• सिसोनिया को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में उप सचिव के पद पर भेजा गया,
• एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया.
नए अधिकारियों की नियुक्ति
इंदौर नगर निगम में तीन नए अफसरों की नियुक्ति भी की गई है,
• आकाश सिंह – खरगोन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अब अपर आयुक्त इंदौर
• प्रखर सिंह – आलीराजपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अब अपर आयुक्त इंदौर
• आशीष कुमार पाठक – इंदौर उप परिवहन आयुक्त, अब अपर आयुक्त इंदौर
हाईकोर्ट में सरकार की रिपोर्ट
सरकार ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया कि इंदौर में दूषित पानी से केवल 4 मौतें हुईं, हालांकि मृतकों के परिजन और अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार 15 मौतों की जानकारी सामने आई थी, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि, प्रदेश के अन्य शहरों में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
सभी नगर निगमों की वर्चुअल बैठक आज शाम
मुख्यमंत्री ने आज शाम सभी 16 नगर निगमों के महापौर, अध्यक्ष, आयुक्त, जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है, बैठक में पूरे प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश में 2026 में बंपर भर्तियां, MPPSC से लेकर शिक्षक और ESB तक हजारों भर्तियां
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









