Indaur News: इंदौर में दूषित पानी मामले पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान विवादों में, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
Indaur News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में मीडिया के सवाल पर मंत्री ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया सवाल पर भड़के मंत्री
बुधवार देर रात इंदौर में दूषित पानी कांड को लेकर जब मीडिया ने निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज और बिल भुगतान को लेकर सवाल किया, तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नाराज हो गए, कैमरे के सामने दिए गए उनके बयान को लेकर अब तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

कांग्रेस का हमला, इस्तीफे की मांग
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सीधा हमला बोला है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए मंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है, उन्होंने कहा कि, गंभीर घटना के बावजूद सरकार और मंत्रियों में संवेदनशीलता की कमी दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर बढ़ा दबाव
मंत्री के बयान का वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा, आम लोगों के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी मंत्री के व्यवहार पर सवाल उठाए और पीड़ितों के प्रति संवेदना दिखाने की मांग की.
मंत्री ने जताया खेद
विवाद बढ़ने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए खेद व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि, वे और उनकी टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी है और गहरे दुख की स्थिति में उनके शब्द सही नहीं निकल पाए, मंत्री ने यह भी कहा कि, जब तक प्रभावित लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, वे चैन से नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ें : Rewa News: नववर्ष जश्न से पहले रीवा में सख्त सुरक्षा, ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस की पैनी नजर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









