Indaur News: MP की सबसे बड़ी टैक्स डिमांड, इंदौर के किशोर वाधवानी पर 1946 करोड़ की टैक्स डिमांड
Indaur News: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुटखा और तंबाकू कारोबार से जुड़े किशोर वाधवानी पर जीएसटी विभाग ने 1946 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक टैक्स डिमांड जारी की है, यह राज्य के किसी भी एक कारोबारी पर की गई अब तक की सबसे बड़ी जीएसटी कार्रवाई मानी जा रही है, जांच के अनुसार, 2017 से 2020 के बीच सिगरेट और पान मसाला कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गई थी, आरोप है कि, वाधवानी ने बिना लाइसेंस फैक्ट्रियां, फर्जी फर्में, बिल के बिना बिक्री और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुँचाया.
ऑपरेशन ‘कर्क’ से खुला घोटाले का सच
इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश 2020 में डीजीजीआई द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “ऑपरेशन कर्क” से हुआ, जांच टीम ने डिजिटल रिकॉर्ड, बैंक लेन–देन, कागजी रजिस्टर और फर्जी बिलों को जोड़ते हुए पूरा टैक्स चोरी का महाजाल उजागर किया, जांच में यह भी सामने आया कि, कई ठिकानों पर गुप्त रूप से सिगरेट और पान मसाले का उत्पादन होता था, जिनका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं था.
जल्द शुरू होगी वसूली
जीएसटी विभाग ने डिमांड ऑर्डर जारी होते ही रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके अलावा एलोरा टोबैको सहित कई संबंधित कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, यदि समय पर राशि जमा नहीं की गई, तो संपत्ति कुर्क, खाते जब्त, और माल जब्ती जैसी कठोर कार्रवाई की जा सकती है.
2019 की रेड से शुरू हुई कहानी
2019 में डीजीजीआई ने वाधवानी के ठिकानों पर छापे मारकर अनेक दस्तावेज, हार्ड डिस्क, मोबाइल डेटा और लेन-देन रिकॉर्ड जब्त किए थे, इन्हीं सबूतों की वर्षों की गहन जांच के बाद 2025 में जाकर यह ऐतिहासिक 1946 करोड़ की टैक्स डिमांड जारी की गई.
व्यापारी जगत में हड़कंप
करीब दो हजार करोड़ की टैक्स डिमांड ने प्रदेश के व्यापारिक जगत में भारी खलबली मचा दी है, टैक्स विशेषज्ञ इसे “उदाहरण प्रस्तुत करती कार्रवाई” बता रहे हैं, जो बड़े कारोबारियों को स्पष्ट संदेश देती है कि, टैक्स चोरी पर अब कोई नरमी नहीं.
जीएसटी विभाग की सख्त चेतावनी
जीएसटी अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि, जो व्यवसायी कानून से बचकर राजस्व की चोरी करेगा, उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा, फिलहाल वाधवानी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विभाग का मानना है कि आने वाले समय में और बड़े खुलासे संभव हैं.
यह भी पढ़ें : MP News: बहनों के खाते में पहुँचे 1500 रुपये, सीएम डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर से अंतरित की राशि
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










