IND VS AFG : सुपर 8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया
IND VS AFG : T20 विश्व कप सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की अंत में महत्वपूर्ण पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 8 विकेट गवाते हुए 181 रन बना विपक्षी टीम के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रन हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 35 रन तो वहीं विराट कोहली ने 24 गेंदों में 24 रन बनाए.
जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवरों 134 रन बना आलोटबनाकर आलाउट हो गयी, अफगानिस्तान की ओर से अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 20 गेंदों में 26 नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेंदों में 19 तो गुलाबदीन नायब ने 21 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली. बात करें भारत की गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को तीन– तीन कुलदीप यादव को दो तो वहीं जड़ेजा और अक्षर पटेल को एक –एक विकेट मिला. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाज़ी से भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |