Search
Close this search box.

Investigation campaign in Rewa : रीवा में जांच अभियान, यात्री सुरक्षा को लेकर भी दिए गए आवश्यक निर्देश

Investigation campaign in Rewa : रीवा में जांच अभियान, यात्री सुरक्षा को लेकर भी दिए गए आवश्यक निर्देश

Investigation campaign in Rewa : रीवा में जांच अभियान, यात्री सुरक्षा को लेकर भी दिए गए आवश्यक निर्देश

Investigation campaign in Rewa : परिवहन आयुक्त महोदय ग्वालियर के आदेशानुशार प्रदेश में धार्मिक आयोजन जैसे महाशिवरात्रि,स्थानीय मेलो एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन प्रदेश भर में होते रहते हैं। इन आयोजनो में यात्रियों की संख्या काफी मात्रा में रहती है, जिस कारण यात्री वाहन एवं अन्य वाहनों से यात्रियों का आवागमन होता है।

प्रायः यह देखने में पाया जाता है कि यात्री ऐसे वाहनों से भी परिवहन करने लगते हैं जिनमें परमिट फिटनेस और बीमा नही होता और इनके साथ-साथ वाहन प्रबंधकों द्वारा यात्रियों की ओवरलोडिंग भी ऐसे समय में की जाती है, जिसके लिए परिवहन आयुक्त महोदय ने जिलों में बस एसोसिएशन एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस संबंध में जागरूकता लाने का आदेश जारी किया है और निरंतर वाहन चेकिंग के माध्यम से विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

इस बात का प्रचार प्रसार स्थानीय समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में रीवा आरटीओ एवं परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी के साथ प्रभारी परिवहन चेक पोस्ट हनुमना उपस्थित रहे।

साथ ही आरटीओ रीवा के साथ मिलकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड एवं हनुमान चेकपोस्ट प्रभारी ने यात्री वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान भी चलाया जिसमें किराया सूची, हाई सिक्योरिटी, रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ-साथ स्पीड गवर्नर एवं परमिट फिटनेस बीमा आदि की भी जांच की गई। आज की इस कार्रवाही में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के विरुद्ध 25 वाहनों के चालान बनाए गए जिसमे 22,500 का जुर्माना किया गया।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें